बीते दिन बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच हुए मुकाबले को सिडनी की टीम ने 59 रन से जीत लिया।
सी एक्स इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सिडनी की टीम में 20 ओवर में 203/5 रन बना डाले। जवाब में एडिलेड की टीम केवल 144 रन बन पाई।
स्टीव स्मिथ ने ठोका शतक, लगाए 7 छक्के
पहले बल्लेबाजी करने आई सिडनी को टीम ने मात्र 3 रन पर एक विकेट खो दिया। पर उसके बाद स्टीव स्मिथ और कुरटिस पैटरसन के बीच 149 रन की शानदार साझेदारी हुई।
इस दौरान स्टीव स्मिथ ने शतक भी जड़ा। स्टीव ने केवल 56 गेंदों पर 101 रन बनाए। जिसमें 7 छक्के शामिल थे। पैटरसन ने भी 43 रन की पारी खेली।
ये भी पढ़ें- अर्जुन तेंदुलकर ने गेंद से मचाया कहर, साथी गेंदबाज के साथ मिलकर झटके 5 विकेट, अब ठोका टीम इंडिया का दरवाजा
अंत के ओवरो में जॉर्डन सिल्क ने 16 गेंद पर 31 रन बना के टीम का स्कोर 203 पहुंचा दिया। एडिलेड की टीम से सबसे ज्यादा दो विकेट वेस अगर ने लिए।
144 रन पर ऑल आउट हुई एडिलेड की टीम
जवाब में बल्लेबाजी करने आई एडिलेड की टीम ने 21 रन पर पहला विकेट गवां दिया। टीम के ओपनर और कैप्टन मैथ्यू शॉर्ट ने एक छोटी मगर तेज पारी खेली। उन्होंने 24 गेंदों पर 40 रन बनाए।
उनके अलावा एलेक्स केरी ने भी अच्छी पारी खेली। उन्होंने 35 गेंदों पर 54 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई और बल्लेबाज ज्यादा नहीं टिक पाया। एडिलेड की टीम 144 रन पर ऑल आउट हो गई। सिडनी की टीम की तरफ से तोड मर्फी और बेन द्वाराऊईश ने सबसे ज्यादा तीन तीन विकेट लिए।
बीसीसीआई भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल के अलावा अन्य लीग में खेलनी की नहीं देता है इजाजत
बीसीसीआई भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता है। भविष्य में भी अनुमति दिए जाने की बहुत कम संभावनाएं है। इसके चलते शायद ही विराट कोहली और अन्य भारतीय बल्लेबाज कभी इस लीग में खेल पाए। इस कारण आज स्टीव स्मिथ द्वारा बनाए गए 101 रन का रिकॉर्ड शायद ही कभी विराट कोहली तोड़ पाए।
ये भी पढ़ें- तैयार हो रहा एक और लक्ष्मीपति बालाजी, गेंद से मचा रहा तबाही, जल्द मिल सकती है टीम इंडिया में एंट्री