नहीं कमाये थे इन फिल्मों ने 100 करोड़ रूपये, लेकिन फिर भी मानी जाती है सुपरहिट फ़िल्में

बॉलीवुड में अगर कोई फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेती है, तो उसे कामयाब फिल्मों में माना जाता है, लेकिन फिल्मों की कामयाबी को मापने का यह पैमाना बिल्कुल ही गलत है, क्योंकि कामयाबी का अंतिम पैमाना यह नहीं होता है.

पिछले 5 सालों 2013 से 2017 के बीच कई फिल्में ऐसी है. जिन्होंने 100 करोड़ बॉक्स ऑफिस पर नहीं कमाए, लेकिन उन्हें सुपरहिट फिल्म का दर्जा मिला है.

आशिकी 2 

आपको बता दें, कि 2013 में रिलीज हुई फिल्म आशिकी-2 ने 100 करोड़ रूपये बॉक्स ऑफिस में नहीं कमाए थे, लेकिन इसके बावजूद यह फिल्म दर्शकों के दिल में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही थी और फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.

क्वीन 

2014 में कंगना राणावत की फिल्म क्वीन ने भी 100 करोड़ रुपए की कमाई तो नहीं की, लेकिन वह फिल्म को भी बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट फिल्म माना जाता है. क्वीन फिल्म ने  61 करोड रुपए का कलेक्शन किया था और फिल्म सुपरहिट रही थी.

रागिनी एमएमएस-2

2014 में आई फिल्म रागिनी एमएमएस-2 का कुल कलेक्शन 45 करोड़ का था. यह फिल्म लोगों के दिल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही थी और यह फिल्म को भी सुपरहिट फिल्म का खिताब मिला था.

प्यार का पंचनामा-2

2015 में आई फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 2’ भी एक ऐसी फिल्म रही थी. जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल नहीं हो पाई थी, लेकिन दर्शकों के दिल को यह फिल्म खूब भाई थी और फिल्म सुपरहिट रही थी.

पिंक 

2016 में आई फिल्म पिंक का भी कलेक्शन 68 करोड़ रूपये ही रहा था, लेकिन यह फिल्म को भी सुपरहिट का खिताब मिला था. इस फिल्म को सुजीत सरकार ने बनाया था