भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया की स्क्वायड में जगह नहीं मिली थी। लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भी सूर्यकुमार यादव को चयनकर्ताओं ने टेस्ट टीम में जगह देने से इनकार किया।
न्यूजीलैंड दौरे पर खेलने के बाद सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) रेस्ट कर रहे थे, मगर भी अब आराम करने के बाद मैदान पर वापसी कर चुके हैं। मैदान पर लौटते हुए उन्होंने उस टूर्नामेंट में खेलने का फैसला लिया इस टूर्नामेंट में पिछले 3 वर्षों से नहीं खेले थे।
3 साल बाद रणजी ट्रॉफी में देखने को मिला सूर्यकुमार यादव के बल्ले का तूफान
भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने तकरीबन 3 वर्ष पहले अपना पहला रणजी मुकाबला खेलते हुए 80 गेंदों पर 90 रनों की शानदार पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को जीता चुका वर्ल्ड कप का खिताब, संन्यास लेने के बाद मैदान पर फिर होगी इस दिग्गज की वापसी
उस दौरान उन्होंने हैदराबाद के विरुद्ध खेली गई पारी के दौरान 15 चौके और 1 छक्का भी लगाया था। इस खिलाड़ी ने पिछला प्रथम श्रेणी मैच 2020 के फरवरी महीने में खेला था।
टीम इंडिया के लिए सीमित ओवरों की क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे सूर्यकुमार यादव टेस्ट क्रिकेट खेलने की इच्छा भी जता चुके हैं। लेकिन राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ता इस खिलाड़ी की तरफ ध्यान ही नहीं दे रहे हैं। लेकिन अब इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में एक बार फिर आक्रमक पारी खेली है।
साल 2022 में बल्ले से किया है तूफानी प्रदर्शन
सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में t20 फॉर्मेट क्रिकेट में बल्ले से धमाल मचाया है। उन्होंने साल 2022 में 31 पारियों में 1164 रन बनाए हैं। इसमें उनके बल्ले से 9 अर्धशतक और शतक भी आए हैं। इस वर्ष t20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव के नाम सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज का रिकॉर्ड दर्ज है।
जबकि साल सूर्यकुमार यादव ने 13 वनडे मुकाबले खेलकर 280 रन बनाए हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि सूर्यकुमार यादव को अभी तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला है।
रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में पहले दिन मुंबई के बल्लेबाजों का रहा जलवा
भारत के एबी डिविलियर्स कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव डोमेस्टिक क्रिकेट में मुंबई की टीम से खेलते हैं। रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने वाली मुंबई के पृथ्वी शॉ 19 रन बनाकर जल्द पवेलियन लौट गए।
इसके बाद ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और सूर्यकुमार यादव के बीच 153 और सूर्य कुमार ने रहाणे के साथ तीसरे विकेट के लिए 206 रनों की शानदार पारी और सेव करके मुंबई को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया। मुंबई की टीम ने इस मुकाबले में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट खोकर 396 रन स्कोर बोर्ड पर लगा लिए हैं।
ये भी पढ़ें :रणजी ट्रॉफी में चला सूर्यकुमार यादव के बल्ले का जादू, जड़ दिया तूफानी अर्धशतक