India vs Australia 3rd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 3 T20 इंटरनेशनल मुकाबलों की सीरीज बीते रविवार को हैदराबाद में संपन्न हुई। भारत ने तीसरा T20 मुकाबला अपने नाम करते हुए सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया।
तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत के लिए Suryakumar Yadav ने 69 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के भी लगाए। ऐसे में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिली 187 रनों के लक्ष्य को आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर हासिल करने में भी सफल रही। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) नाबाद 25 रन बनाकर भारत को जीत दिलाते हुए पवेलियन लौटे।
आखिरी ओवर में फंस गया था मुकाबला
आपको बताते चलें कि टीम इंडिया को जीत के लिए आखिरी ओवर में कुल 11 रनों की जरूरत। स्ट्राइक पर थे विराट कोहली जिन्होंने ओवर की पहली गेंद को 6 रनों के लिए बाउंड्री के बाहर। इसके बाद विराट कोहली आउट हो गए। उन्हें डेनियल सैम (Denial Sams) ने कप्तान आरोन फिंच के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद क्रीज पर उतरे दिनेश कार्तिक ने 1 रन देकर स्ट्राइक हार्दिक पांड्या को दे दी।
इसके बाद हार्दिक पांड्या चौथी गेंद को मिस कर गए। यहां से अब भारत को जीत के लिए 2 गेंदों में 4 रनों की दरकार थी। पारी के आखिरी ओवर की पांचवी गेंद को गेंदबाज ने वाइड सीखने की कोशिश की लेकिन हार्दिक पांड्या ने बड़ी चालाकी के साथ बल्ला लगाते हुए गेंद को स्लिप के बीच से 4 रनों के लिए बाउंड्री के बाहर भेज दिया।
Suryakumar Yadav ने शॉट चयन को बताया शानदार
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की दमदार 69 रनों की पारी की बदौलत भारतीय टीम आराम से लक्ष्य तक पहुंचने में सफल रही। मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने वाले Suryakumar Yadav ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बात करते हुए कहा,“उस स्थिति में मैंने सोचा कि मुझे अपना मौका लेने चाहिए।
मेरे दिमाग में दो तीन शॉट थे, लेकिन मैंने मिड ऑफ पर ही हिट करने की कोशिश की। मेरी मानसिकता काफी स्पष्ट है। नंबर 4 पर खेलना बेहद पसंद कर रहा हूं। कठिन चुनौती होगी, लेकिन आपको खुद को व्यक्त करने का मौका देना होगा और आप थोड़े स्मार्ट भी होना होगा।”
For his breathtaking batting display in the chase, @surya_14kumar bags the Player of the Match award. 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/xVrzo737YV #TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/YrvpUyDTxt
— BCCI (@BCCI) September 25, 2022
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में आस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। मेहमान टीम के लिए सबसे ज्यादा 54 रन टिम डेविड ने बनाए जबकि कैमरून ग्रीन ने 52 रनों का योगदान दिया था।
लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ने 69 रनों की पारी खेली, कोहली ने 63 रन बनाए हार्दिक पांड्या ने नाबाद 25 रनों का योगदान दिया। सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले अक्षर Patel को प्लेयर आफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।