T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने इन 3 खिलाड़ियों को शामिल करने की गलती, चुकानी पड़ी भारी कीमत

आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप 2021 की शुरुआत में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने का सबसे बड़ा दावेदार बताया जा रहा था। हालांकि, टीम इंडिया अपनी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। टीम इंडिया के फैंस भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है। मगर यह सच है।

टीम इंडिया के सेमीफाइनल में ना पहुंचने से जहां एक ओर लाखों-करोड़ों टीम इंडिया के प्रशंसक निराश हैं तो दूसरी तरफ कप्तान कोहली के लिए भी यह टूर्नामेंट निराशाजनक रहा है। कप्तान कोहली का बतौर T-20 कप्तान यह आखिरी टूर्नामेंट था।

teem india sq2

टीम के साथी खिलाड़ी चाहते थे कि उन्हें आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप जीतकर तोहफे में दे मगर टीम इंडिया के खराब परफॉर्मेंस के कारण यह मुमकिन ना हो सका। इंडिया के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद आलोचनाओं का दौर शुरू हो गया है। लोग टीम इंडिया के सेमीफाइनल में ना पहुंचने की अलग-अलग कारण भी गिनवा रहे हैं। ऐसे में हम आपको यहां पर 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं शायद जिनके चलते टूर्नामेंट में टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई।

ये भी पढ़ें- 5 गलतियां जो बनी टीम इंडिया के विश्व कप से बाहर होने का कारण, आखिरी सबसे अहम

1. हार्दिक पंड्या का उम्मीद के विपरीत रहा परफॉर्मेंस

hardik pandya sad 1

टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने चोट के बाद वापसी करते हुए मुंबई इंडियंस के लिए यूएई में बाकी बचे टूर्नामेंट के मैच खेले। लेकिन इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी नहीं की और उनके बल्ले ने भी रन नहीं बनाए। मगर इन सारी वजहों को दरकिनार करते हुए बीसीसीआई ने उन्हें आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट 2021 के लिए टीम में जगह दी।

मगर हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में गेंदबाजी नहीं की और बल्ले से भी निराश किया। इस मुकाबले के दौरान उनके कंधे में चोट भी लगी। जिसके चलते उन्होंने पूरे मुकाबले में फील्डिंग नहीं की। मुकाबला खत्म होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनके कंधे का स्केन हुआ हालांकि उन्हें गंभीर चोटें नहीं आई थी।

इसके बावजूद भी उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में खिलाया गया। वहां भी वह रन बनाने के लिए तरसते दिखाई दिए। ऐसे में उन्हें लगातार मुकाबलों में मौका देना टीम इंडिया के परफॉर्मेंस पर भारी पड़ा और इसका खामियाजा भी टीम इंडिया को अंतिम चार से बाहर होकर भुगतना पड़ा।

2- लय में नहीं दिखे भुवनेश्वर कुमार

bhuvneshwer kumar sadभारत के तेज गति के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ी के तौर पर देखा जा रहा था। मगर पिछले साल चोट के बाद वापसी के बाद यह खिलाड़ी लगातार अपनी फॉर्म से जूझ रहा है। भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में बहुत ही गैर जिम्मेदाराना तरीके से गेंदबाजी की और इस दौरान पाकिस्तान के ओपनर ने उनकी जमकर पिटाई भी की।

ये भी पढ़ें- सबसे तेज टी-20 पचासा लगाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज बने शोएब मलिक, ऐसा था सानिया का रिएक्शन

इस मुकाबले में भूवी ने 3 ओवर करते हुए 25 रन लुटा दिए थे। इस मुकाबले के बाद अगले दो मुकाबलों के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया। भुवनेश्वर के उम्मीदों के मुताबिक परफारमेंस ना करने के चलते टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के हाथों हार गई। जिसका दबाव टीम इंडिया पर दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ देखने को मिला और टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले को भी गवांकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को समाप्त कर लिया था।

3. वरुण चक्रवर्ती पर उम्मीद से अधिक भरोसा करना टीम इंडिया को पड़ा भारी

vc indiaटीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने चहल जैसे शानदार स्पिनर को नजरअंदाज करते हुए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले वरुण चक्रवर्ती को आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल किया। मगर वरुण चक्रवर्ती पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दोनों मुकाबलों में विकेट लेने में नाकाम रहे। इसके बाद उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया गया।

वरुण चक्रवर्ती पर टीम मैनेजमेंट का उम्मीद से अधिक भरोसा करना टीम इंडिया पर भारी पड़ गया। टीम इंडिया अंतिम-चार से शुरुआती दो मुकाबले हारकर ही लगभग बाहर हो गई थी। मगर 7 नवंबर को खेले गए अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में न्यूजीलैंड की जीत के साथ ही पूरी तरीके से टीम इंडिया का अंतिम-चार में पहुंचने का सपना टूट चुका है।

ये भी पढ़ें- धोनी की मौजूदगी में टीम इंडिया ने कुछ इस अंदाज में मनाया विराट कोहली का बर्थडे, देखें वीडियो

गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी अफगानिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 124 रन बनाए इस दौरान उसने 8 विकेट भी कोई लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 11 गेंद शेष रहते ही 2 विकेट खोकर अफगान द्वारा दिए गए 125 रनों के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और इस मुकाबले में जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई।