कल घर जा रहा हूं, अच्छा नहीं लग रहा है, वर्ल्ड कप से बाहर होने पर कोहली का पुराना ट्वीट वायरल

रविवार 7 नवंबर को खेले गए अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले पर भारत की भी निगाहें थी। क्योंकि अफगानिस्तान की जीत से भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रहती। मगर कीवियों ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए कल के मुकाबले में अफगानिस्तान को एकतरफा 8 विकेट के अंतर से हरा दिया।

न्यूजीलैंड की जीत के साथ ही टीम इंडिया अंतिम- चार की रेस से बाहर हो गई। इस मुकाबले पर इंडियन फैन्स भी निगाह रखे थे। मगर अफगानिस्तान की न्यूजीलैंड के खिलाफ हार ने टीम इंडिया के फैन्स को मायूस कर दिया।

एशिया कप 2012 के दौरान का है ट्वीट

virat kohli 1 nov tr 2

न्यूजीलैंड की टीम ने अफगानिस्तान को हराते ही ग्रुप-2 से पाकिस्तान के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई। जबकि इसी के साथ टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचने का ख्वाब टूट गया। टीम इंडिया के सुपर-12 चरण से ही बाहर होने के बाद विराट कोहली का एक बहुत पुराना ट्वीट सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हो गया।

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला यह ट्वीट कप्तान विराट कोहली ने 20 मार्च 2012 में एशिया कप खेलने के दौरान किया था। कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा था, कल घर जा रहा हूं, अच्छा नहीं लग रहा है।”

आज का मुकाबला जीतकर भी सेमीफाइनल में नहीं पहुंचेगा भारत

ashwin tr 1 nov 5

गौरतलब है कि आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया का एक मुकाबला शेष बचा है जो 8 नवंबर की यानी कि आज टीम इंडिया नामीबिया के खिलाफ खेलेगी। इस मुकाबले को टीम इंडिया जीतकर भी अंतिम चार में नहीं पहुंच पाएगी ऐसे में यह मुकाबला महज औपचारिकता मात्र रह गया है। वही ग्रुप की अन्य दो टीमें क्रमशः पाकिस्तान और न्यूजीलैंड पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं ।

पाकिस्तान की टीम ने ग्रुप चरण के सभी पांच मुकाबले जीतकर 10 अंक हासिल किए थे। जबकि न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के हाथों हारने के बाद चार जीत के साथ 8 अंक लेकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। टीम इंडिया नामीबिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत भी दर्ज कर लेती है तो इस स्थिति में उसके 6 अंक होंगे और वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगा।