Ind vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

भारतीय क्रिकेट (Team India) से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। अगले माह दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ घरेलू सरजमीं खेली जाने वाली पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए Team India का ऐलान किया गया है।

आपको बताते चलें कि टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे कई अन्य दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह का हुआ चयन

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए युवा उमरान मलिक( Umran Malik) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने पहली बार टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाई है। जबकि हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, यजुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे बड़े नाम वापसी करने में कामयाब रहे हैं।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली T20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम

ind vs sa 2022

भारत (Team India) और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले T20 सीरीज का पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली में खेला जाना है।

दूसरा मैच 12 जून को कटक में खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 जून को विशाखापट्टनम में खेला जाना है। सीरीज का चौथा मैच 17 जून को राजकोट में खेला जाएगा। T20 सीरीज का अंतिम और पांचवा T20 मुकाबला 19 जून को बेंगलूर में खेला जाना है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय T20 स्क्वायड

Team India

केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें- ये 3 विदेशी खिलाड़ी, जो आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी के हैं सबसे प्रबल दावेदार