टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया का निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला। भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
टीम इंडिया ने 20 ओवर में बनाए 151 रन
बात अगर टी20 वर्ल्ड कप में खेले जा चुके भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर करें तो पाकिस्तान की टीम ने टॅास जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता टीम इंडिया को दिया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। टीम इंडिया की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार प्रदर्शन किया। वो कप्तान विराट कोहली रहें। कोहली ने 49 गेंद पर 57 रन की पारी खेली। उन्होंने 5 चौके और 1 छक्के लगाए, हालांकि टीम इंडिया का शुरूआती प्रदर्शन बेहद ही निराशा जनक रहा । टीम इंडिया की तरफ से ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा बिना खाते खोले आउट हो गए। वहीं केएल राहुल महज 3 रन ही बना सके। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 8 गेंद पर 11 रन की पारी खेली।
हालांकि इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत ने टीम इंडिया की बल्लेबाजी को संभाला और 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 30 गेंद पर 39 रन बनाए। वहीं रविंद्र जडेजा 13 गेंद पर 13 रन और हार्दिक पांड्या ने 8 गेंद पर 11 रन की पारी खेली।
ये भी पढ़ें- शाहीन अफरीदी की गेंद पर कोहली ने खड़े-खड़े मारा छक्का, गेंदबाज के उड़े होश, देखिए वीडियो
जवाब में आयी पाकिस्तान की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। पाकिस्तान की टीम के ओपनर बल्लेबाज ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने 55 गेंद पर 79 रन की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा कप्तान बाबर आजम ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंद पर 68 रन की नाबाद पारी खेली और इस तरह टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
टीम इंडिया की गेंदबाजी का दिखा निराशाजनक प्रदर्शन
पाकिस्तान के बल्लेबाज के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों का बेहद ही निराशा जनक प्रदर्शन देखने को मिला। भारतीय टीम के कोई भी गेंदबाज विकेट निकालने में सफल नहीं रहा। भुवनेश्वर कुमार ने 3 ओवर में 25 रन दिए। जसप्रीत बुमराह ने भी 3 ओवर में 22 रन, वरूण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 33 रन और रविंद्र जडेजा ने भी 4 ओवर में 28 रन दिए।
विराट कोहली की कहीं एक गलती तो नहीं पड़ी हार की वजह?
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का अति आत्मविश्वास होना भारत के हार का कारण बना है। दरअसल कप्तान विराट कोहली ने मौजूदा समय में शानदार प्रदर्शन करने वाले ईशान किशन को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन जैसे अनुभवी गेंदबाजी की जगह युवा गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती को जगह दिया। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली हार्दिक पंड्या की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दे सकते थे। इसके अलावा फॅार्म में चल रहे ईशान किशन को सूर्यकुमार की जगह देनी चाहिए थी।