Team India से मिली करारी हार के गम से नहीं उबर पा रहा पाकिस्तान, अब लगाया ये नया आरोप

T20 वर्ल्ड कप 2022 में Team India की चिर- प्रतिद्वंदी शुरुआत के अपने दोनों मुकाबले गंवाकर बैकफुट पर है। ऐसे में पाकिस्तान के फैंस को Team India के हाथों की हार पच नहीं पा रही है और तमाम तरह से अपनी भड़ास निकालने में जुटे हुए हैं।

सबसे पहले Team India और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में नो बाल पर फ्री हिट के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) के बोल्ड होने के बाद 3 रन लेने पर सवाल उठाए। अब मुकाबले के इतने दिनों बाद एक वीडियो ढूंढा है। जिसके जरिए पाकिस्तानी टॉस पर सवाल उठा रहे हैं।

विराट कोहली ने दिलाई थी रोमांचक जीत

आपको बताते चलें कि आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में Team India ने पाकिस्तान को बेहद नजदीकी मुकाबले में 4 विकेट से शिकस्त दी थी। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली पाकिस्तान की टीम ने 8 विकेट खोकर 159 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे।

जवाब में Team India ने 6 विकेट खोकर मुकाबले की आखिरी गेंद पर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए थे। उस मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा 82 रन विराट कोहली ने बनाए थे। जबकि हार्दिक पांड्या ने 40 रन बनाने के साथ ही तीन विकेट झटके थे।

हार के बाद टॉस को लेकर भी दिक्कत है पाकिस्तानियों को

दूसरी तरफ पाकिस्तान की भारत के हाथों हार के बाद वहां की आवाम और पूर्व दिग्गज अपनी टीम की हार को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं।

जिसके चलते भी अपनी क्रिकेट टीम की नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए अब उन्होंने टास में बेईमानी होने का आरोप लगाया है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों का कहना है कि टॉस में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के साथ बेईमानी की है।

ये भी पढ़ें- कभी विराट कोहली के कप्तानी में एक मौका पाने के लिए तरस रहा था ये प्लेयर, अब बन गया रोहित शर्मा का चहेता

आकिब खान ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान के जियो न्यूज़ चैनल पर बात करते हुए पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने टॉस में बेईमानी होने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,’टॉस ऐसा होना चाहिए जो कैमरे पर दिखे। उसे दोनों टीमों के कप्तान और मैच रेफरी भी देखें।

रोहित शर्मा ने जिस तरह से इस मैच में सिक्का फेंका, मैंने वैसा टॉस कभी जिंदगी में नहीं देखा है। उन्होंने इतनी दूर फेंका कि किसी को कुछ दिखा ही नहीं। ये बहुत बड़ा ब्लंडर है। अगर पाकिस्तान पहले बॉलिंग करता तो जिस तरह से गेंद स्विंग हो रही थी उससे भारतीय टीम दबाव में आ जाती।’

‘क्रिकेट के खेल में है भारत का एकाधिकार’

दूसरी तरफ क्रिकेटर मोइन अली खान ने भी भारत और पाक के बीच खेले गए मुकाबले में टॉस को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,’पाकिस्तान ने पिछले वर्ल्ड कप में भारत को हराया था। क्रिकेट में भारत का एकाधिकार है। इसलिए उनके दबाव में आकर अंपायर बेईमानी भी कर सकते हैं। मैच रेफरी ने क्यों नहीं ये सुनिश्चित किया कि क्या आया है।’

गौरतलब है कि भारत के हाथों टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला गंवाने वाली पाकिस्तान की टीम अब तक कुल अपने दो मुकाबले गंवा चुकी है। ऐसे में पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है। हालांकि उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें- Virat Kohli : किंग कोहली का शानदार प्रदर्शन जारी, टी20 वर्ल्ड कप में हासिल किया ये विराट रिकाॅर्ड