T20 World Cup 2022: इंग्लैंड के खिलाफ आज के मुकाबले में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, देखें लिस्ट

T20 World Cup 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और इंग्लैंड (India vs England) आज खेले जाने वाले मुकाबले में आमने-सामने होंगी। भारत के ग्रुप से निकलकर पाकिस्तान की टीम फाइनल में जगह बना चुकी है।

ऐसे में अब जब भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में उतरेगी तो रोहित शर्मा के 11 खिलाड़ियों पर भरोसा जताएंगे। अपने आप में यह बड़ा सवाल है।

दूसरी तरफ टीम इंडिया के प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से किसी एक खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने आखिरी लीग मुकाबले में दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) की जगह पर ऋषभ पंत पर भरोसा जताया था।

इनके कंधों पर होगा सलामी बल्लेबाजी का भार

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल (KL Rahul) एक बार फिर पारी की शुरुआत करते दिखाई देंगे। केएल राहुल पिछले दोनों मुकाबलों में भारत के लिए अर्धशतक बना चुके हैं। ऐसे में एक बार फिर भारतीय फैंस को के एल राहुल से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। दूसरी तरफ अगर कप्तान रोहित शर्मा भी बड़ी पारी खेलने में कामयाब होते हैं तो भारतीय टीम इंग्लैंड के सामने अच्छी बल्लेबाजी करने में सफल रहेगी।

नंबर 3 पर विराट दिखाएंगे दमखम

एशिया कप 2022 से खोई लय हासिल करने वाले विराट कोहली ने T20 वर्ल्ड कप 2022 में भी अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली (Virat Kohli) अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं। उन्होंने अब तक पांच मुकाबलों की तीन पारियों में अर्धशतक लगाया है।

ऐसे में विराट कोहली अब तक कुल 246 रन बना चुके हैं। अगर आज के मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी पारी खेलने में कामयाब रहता है तो संभवत विराट कोहली 300 रनों के आंकड़े को भी पार कर सकते हैं।

मध्यक्रम में सूर्या से होंगी बड़ी उम्मीदें

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को अपने मध्यक्रम के खिलाड़ियों में से सबसे ज्यादा उम्मीद सूर्यकुमार यादव से होगी। सूर्यकुमार यादव मौजूदा वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

ऐसे में अगर एक बार फिर सूर्य कुमार का बल्ला आग उगलने में कामयाब रहता है तो भारत निश्चित तौर पर बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर होगा। मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव के अलावा हार्दिक पांड्या भी भारतीय टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या ने भी टीम की जरूरत के अनुसार रन बनाए हैं।

विकेटकीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत में से किसी एक को होगा चुनना

भारत के कप्तान रोहित शर्मा और कुछ राहुल द्रविड़ के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि इंग्लैंड जैसी बड़ी टीम के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक में से किसी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए।

आपको बताते चलें कि पिछले मुकाबले में कार्तिक की जगह पर ऋषभ पंत को मौका दिया गया था लेकिन वह भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। ऐसे में एक बार फिर भारतीय टीम के सामने इन दो खिलाड़ियों को लेकर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

भारत की गेंदबाजी को धार देंगे ये खिलाड़ी

भारत के इस टूर्नामेंट में युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह में अब तक बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने टीम के लिए अब तक कुल 5 मुकाबले खेलकर 10 विकेट अपने नाम किए हैं।

ऐसे में उनके अब तक के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए कहा जा सकता है कि अर्शदीप सिंह आज के मुकाबले में टीम इंडिया के लिए शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं। भारतीय टीम के सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार शुरुआत ने विकेट लेने की काबिलियत रखते हैं तो वही मोहम्मद शमी क्रीज़ पर जमे बल्लेबाज को पवेलियन लौटने के लिए मजबूर करते हैं। दूसरी तरफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को आर अश्विन और अक्षर पटेल से भी बड़ी उम्मीदें होंगी।

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है :

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) या ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।