T20 वर्ल्ड कप में आज यानी कि 23 अक्टूबर को टीम इंडिया और पाकिस्तान एक दूसरे से मेलबर्न क्रिकेट मैदान में लोहा लेते नजर आएंगे।
इस हाईवोल्टेज मुकाबले को लेकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच द्रविड़ (Rahul Dravid) कोई कसर नहीं बाकी रखेंगे। इस मुकाबले से पहले डालते टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर।
हिटमैन और केएल राहुल करेंगे पारी की शुरुआत
पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेले जाने वाले महा मुकाबले में टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल करेंगे। इन दोनों खिलाड़ियो के अंदर अपने बल्ले के दम पर टीम इंडिया को जीत की राह पर ले जाने की क्षमता है। दोनों खिलाड़ियों ने भारत के लिए काफी क्रिकेट खेली है।
नंबर तीन पर दिखाई देंगे पूर्व कप्तान
पिछले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) इस वर्ल्ड कप में नंबर 3 पर एक बल्लेबाज के तौर पर खेलते दिखाई देंगे।
विराट कोहली के नाम पर पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। मान लीजिए कि अगर 23 अक्टूबर को खेले जाने वाले मुकाबले में विराट का बल्ला आग उगलता है तो पाकिस्तान की खैर नहीं है।
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: आज होगा भारत vs पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, जानिए कब-कहां और कैसे देखें मैच की LIVE स्ट्रीमिंग
टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में हैं बिग हिटर्स
एक तरफ जहां विराट कोहली नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं तो दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) का नंबर चार पर बल्लेबाजी करना लगभग फिक्स है।
सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में कमाल का प्रदर्शन किया है। जिसकी बदौलत उन्हें इस साल के वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुना गया है। इस खिलाड़ी के अंदर मैदान के चारों तरफ शॉट लगाने की क्षमता है। सूर्यकुमार यादव के अलावा मध्यक्रम में भारतीय टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती हैं।
गेंदबाजों की बदौलत भारतीय टीम पाकिस्तान से लेगी बदला
आईसीसी T20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले चोटिल होकर बाहर हो गए जसप्रीत बुमराह (Jaspreet bumrah) के स्थान पर मोहम्मद शमी का मुख्य टीम में चयन किया गया है। इससे पहले मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में थे। अब जब वे टीम में हैं तो पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें मैदान पर भी उतारा जा सकता है।
जबकि भुवनेश्वर कुमार के साथ अर्शदीप सिंह को भी पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती। दूसरी तरफ स्पिन गेंदबाज के तौर पर यजुवेंद्र चहल और अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।
पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेले जाने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11:- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार।
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: पाकिस्तान से मुकाबले के लिए Gautam Gambhir ने चुनी भारत की प्लेइंग 11, दिनेश कार्तिक को किया बाहर