WTC Final: मौजूदा समय में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर 5 टेस्ट मैचों बॉर्डर- गावस्कर टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। बॉर्डर- गावस्कर टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली जा रही है।
ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए हम उन खिलाड़ियों की बात करेंगे world test championship के फाइनल मैच के लिए स्क्वाड में चुने जा सकते हैं।
हालांकि, टीम इंडिया अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह सुनिश्चित नहीं कर पाई है लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के 4 मुकाबले वह अपने नाम कर लेती है तो उसे फाइनल का टिकट मिल सकता है।
आपको बताते चलें कि मीडिया में जो खबर आ रही है उसके अनुसार अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट स्क्वाड में शामिल खिलाड़ियों में से बड़ी संख्या में खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए चुने जा सकते हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए चुने जाएंगे कुल कितने खिलाड़ी?
मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम कुल 18 खिलाड़ियों के साथ बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेल रही हैं। लेकिन कयास इस बात की लगाए जा रहे हैं कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच के लिए भारतीय चयनकर्ता कुल 15 खिलाड़ियों को ही स्क्वाड में जगह दें।
ऐसे में माना यह भी जा रहा है कि बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के लिए स्क्वायड का हिस्सा हर्षित राणा, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नीतीश रेड्डी और अभिमन्यु ईश्वरन को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम में जगह नहीं मिलेगी।
WTC के फाइनल के लिए ऐसी हो सकती है स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और वाशिंगटन सुंदर.
ये भी पढ़ें- तैयार हो रहा दूसरा गौतम गंभीर, 200 स्ट्राइक से बल्ले से मचाता तूफान, जल्द मिल सकता टीम इंडिया में मौका