Team India और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला आज, 7 जनवरी को खेला जा रहा है।
हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब श्रीलंका पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आएगी।
आज के मुकाबले में Team India में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं श्रीलंका ने भानुका राजपक्षे की जगह आविष्का फर्नांडो को शामिल किया गया है।
सूर्यकुमार और अक्षर से इस मुकाबले में भी होंगी उम्मीदें
Team India और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे टी-20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल से टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या को बड़ी उम्मीदें होंगी।
इन दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था। दूसरा t20 मुकाबला भारत भले ही नहीं जीत पाया था लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन में भारतीय फैंस का दिल जरूर जीत लिया था।
1 -1 बराबरी पर है सीरीज
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रही तीन t20 मुकाबलों की सीरीज का आज तीसरा एवं निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा। अब तक खेले गए सीरीज के दो मुकाबलों में से सीरीज का पहला मैच भारत ने 2 रन से जीता था। दूसरा मैच मेहमान टीम ने 16 रनों से अपने नाम किया था। आज के मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी सीरीज उसकी झोली में जायेगी।
ये भी पढ़ें :14 साल की उम्र में आयरलैंड के लिए डेब्यू, फिर देश छोड़ने का किया फैसला, अब ऑस्ट्रेलिया टीम में बनाई जगह
अब तक हार्दिक की कप्तानी में
Team India हार्दिक पांड्या की कप्तानी में तीसरी t20 सीरीज खेल रही है। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में भारतीय टीम ने पहली बार आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेली थी जहां पर दोनों ही मुकाबलों में भारत को जीत मिली थी।
इसके बाद हार्दिक के नेतृत्व में टीम इंडिया न्यूजीलैंड को t20 सीरीज में 1-0 से हराने में कामयाब रही थी। ऐसे में अब आज के मुकाबले में अगर भारतीय टीम जीतने में कामयाब रहती है तो हार्दिक पांड्या की अगुवाई में भारतीय टीम लगातार तीन टी-20 सीरीज जीतने का कारनामा करेगी।
गौरतलब है कि तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज में श्रीलंका के कप्तान दासून शनका शानदार फॉर्म में हैं। उन्हें दूसरे टी-20 मुकाबले में धमाकेदार पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया था। ऐसे में आज खेले जा रहे मुकाबले में भी भारतीय गेंदबाजों को श्रीलंका के कप्तान से बच कर रहना होगा।
ये रही Team India की प्लेइंग इलेवन
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
ये रही श्रीलंका टीम की प्लेइंग इलेवन
पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डिसिल्वा, चरित असलंका, आविष्का फर्नांडो, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसारंगा, चामिका करुणारत्ने, महीष तीक्ष्णा, कासुन रजिता, दिलशान मदुशंका।
ये भी पढ़ें :आईपीएल में नहीं मिला कोई खरीदार, अब टीम इंडिया के खिलाफ 250 के स्ट्राइक से रन ठोक रचा इतिहास