भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहला एकदिवसीय मैच 19 जनवरी बोलैंड पार्क में होना है। इस सीरीज में भारत के नए पूर्णकालिक कप्तान रोहित शर्मा चोट के कारण भाग नहीं ले रहे है। ऐसे में सारी जिम्मेदारी केएल राहुल के कंधों पर है।
Team India इस पहले एकदिवसीय मैच में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है।
केएल राहुल
केएल राहुल Team India का नेतृत्व कर रहे है ऐसे में उनका प्लेइंग इलेवन में होना तय है। राहुल हाल में भारत के सलामी बल्लेबाज की तौर पर उभरे है। राहुल ने 2021 में भारत के लिए 3 ODI में 88 की औसत से 177 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक भी आया था।
ऋतुराज गायकवाड़
वैसे तो टीम स्क्वाड में शिखर धवन भी मौजूद है पर भारत मैनजमेंट इस युवा खिलाड़ी को मौका दे सकता है। ऋतुराज एक शानदार आईपीएल के बाद सईद मुस्ताख़ अली ट्रॉफी और फिर विजय हज़ारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर अपनी जगह टीम में पक्की कर पाए हैं। ऋतुराज ने अभी तक 54 लिस्ट A मैचों में 54 की ऊपर की औसत से 3284 रन बनाए है।
ईशान किशन
ईशान किशन के Team India में होने से भारत को ऋषभ के अलावा एक और बाएं हाथ मे बल्लेबाज प्रदान करेगा। जो भारत के लिए काम आ सकता है। लेफ्ट राइट कॉम्बिनेशन हमेशा विपक्षी टीम के लिए मुश्किल पैदा करता है ऐसे में ईशान को टीम में रखना फायदेमंद हो सकता है। ईशान ने अभी तक भारत के लिए केवल 2 ODI खेले है जिसमें उन्होंने 60 रन बनाए है।
विराट कोहली
हाल के कुछ दिन विराट के लिए काफी मुश्किल भरे रहे है। जहां उन्हें एकदिवसीय मैच की कप्तानी से हटा दिया गया वहीं उन्होंने टी20 और टेस्ट की कप्तानी खुद छोड़ दी। हो सकता है कि अब विराट का सारा ध्यान अपनी बल्लेबाजी में हो और वह अच्छा प्रदर्शन कर सके। विराट ने 2021 में भारत के लिए 3 ODI में 43 की औसत से 129 रन बनाए।
श्रेयस अय्यर
श्रेयस को जहां पिछले साल टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला। वहीं उन्होंने आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया। श्रेयस काफी धैर्य और तकनीक से बल्लेबाजी करते है उनका प्लेइंग इलेवन में होना तय है। 2021 में श्रेयस ने बस एक ODI खेला था जिसमें वह खास कमाल नहीं कर पाए। पर उनके पास काबिलियत है जो भारत के लिए काम आ सकती है।
ऋषभ पंत
धोनी के बाद भारत के सबसे भरोसेमंद विकेटकीपर ऋषभ का प्लेइंग इलेवन में होना तय है। ऋषभ एक बेहतरीन विकेटकीपर होने के साथ साथ एक विस्फोटक बल्लेबाज भी है। ऋषभ ने 2021 में भारत के लिए 2 ODI में 77 की औसत से 155 रन बनाए।
रविचंद्र अश्विन
भारत के अनुभवी ऑल राउंडर अश्विन के लिए 2021 काफी खास रहा। जहां 4 साल बाद उनकी टी20 में वापसी हुई। वही वह टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में उभरे। उन्होंने आखिरी ODI 2017 में खेला था। उनके टीम में होने से भारत की बल्लेबाजी को गहराई मिलेगी।
भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर को एक समय भारत का सबसे बेहतरीन डेथ ओवर गेंदबाज माना जाता था। पिछले कुछ समय उनकी गेंदबाजी में वह धार नज़र नहीं आ रही पर उनका अनुभव टीम के काम आ सकता है। 2021 में उन्होंने 5 एकदिवसीय मैच में टीम के लिए 9 विकेट लिए। इस दौरान उनकी इकोनमी भी 5 रही।
नवदीप सैनी
सिराज के चोटिल होने के कारण नवदीप को टीम में उनके कवर के तौर ओर रखा है। नवदीप की गति टीम के काम आ सकती है। 2021 में नवदीप ने भारत के लिए केवल एक ODI खेला है जिसमें वह विकेट नहीं ले पाए थे। 2019 में नवदीप ने 152 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाल सबको चौंका दिया था। उनकी ये गति साउथ अफ्रीका के पिच में बहुत कारगर होगी।
जसप्रीत बुमराह
इस सीरीज में बुमराह भारत टीम के उपकप्तान है। जसप्रीत की यॉर्कर डिलीवरी आज भी हर बल्लेबाज को असमंजस की स्तिथि में डाल देती है ऐस में उनका टीम में होना टीम के बोलिंग अटैक को मजबूत करेगा। जसप्रीत ने भारत के लिए आखिरी एकदिवसीय मैच 2020 में खेला था।
युजवेंद्र चहल
चहल एक विकेट टेकिंग गेंदबाज है। उनके टीम में होने सेTeam India को पार्टनरशीप तोड़ने में मदद मिलेगी। उनकी और अश्विन की जोड़ी विपक्षी टीम को मुश्किल में डाल सकती है। चहल ने 2021 में भारत के लिए खेले 2 ODi में 5 विकेट हासिल किए।
संभावित प्लेइंग इलेवन Team India
केएल राहुल (C), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल