T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया को खेलने हैं दो अभ्यास मैच, देखें पूरा शेड्यूल

आज यानी कि 16 अक्टूबर को आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट का मुख्य दौर यानी कि सुपर 12 के मुकाबले 22 अक्टूबर से शुरू होंगे।ऐसे में टीम इंडिया को पाकिस अपने सफर की शुरुआत करने से पहले सफर की शुरूआत करने से पहले दो प्रैक्टिस मुकाबले खेलने को मिलेंगे।

जिनमें से भारतीय टीम एक में आस्ट्रेलिया के सामने होगी जबकि दूसरा मैच न्यूजीलैंड से होगा। आपको बताते चलें कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अभ्यास मुकाबले खेल चुकी है। जिनमें पहले मुकाबले में उसे जीत मिली थी। जबकि आखिरी मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा।

23 अक्टूबर को टीम इंडिया पाकिस्तान से खेलेगी पहला मैच

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर -12 में इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें हैं। राउंड वन से क्वालीफाई करने वाली दो और टीमें ग्रुप में प्रवेश करेंगी। टीम इंडिया सुपर 12 की group-2 में है। जहां पर उसके साथ दक्षिण अफ्रीका बांग्लादेश और पाकिस्तान के साथ पहले राउंड से क्वालीफाई करने वाली दो अन्य टीमें होगी।

टीम इंडिया 23 अक्टूबर को अपना पहला मैच पाकिस्तान के विरुद्ध मेलबर्न खेलेगी। इससे पहले टीम इंडिया दो प्रैक्टिस मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। पहला प्रैक्टिस मैच 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से जबकि दूसरा प्रैक्टिस मुकाबला 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से होना है।

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

17 अक्टूबर 2022 को भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुबह 9:30 बजे से ब्रिसबेन में वार्म अप मुकाबला खेलेगी। 19 अक्टूबर 2022 को भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रिसबेन में 1.30 बजे से वार्मअप मुकाबला खेलेगी। 23 अक्टूबर को भारतीय टीम दोपहर 1:30 बजे से मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलेगी।

27 अक्टूबर को टीम इंडिया ए2 के खिलाफ दोपहर 12:30 बजे से सिडनी में मुकाबला खेलेगी। 30 अक्टूबर को भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में 4:30 बजे से मुकाबला खेलने उतरेगी।

2 नवंबर को टीम इंडिया बांग्लादेश के साथ एडिलेड में दोपहर 1:30 बजे से मैच खेलेगी। 6 नवंबर को भारतीय टीम ग्रुप की दूसरी क्वालीफायर टीम के साथ दोपहर 1:30 बजे से मिलकर मुकाबला खेलेगी।

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की स्क्वायड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।

स्टैंडबाई खिलाड़ी:– श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई और शार्दुल ठाकुर।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: दूसरे T20 में बने कुल 18 एतिहासिक रिकाॅर्ड, विराट कोहली ने रचा इतिहास तो रोहित शर्मा ने किया कमाल