आज भारत ने टी20I वर्ल्ड चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया को मात दे दी हैं। भारत ने ये वॉर्म अप मैच 6 रन से अपने नाम किया। जहां अंत तक लग रहा था कि भारत ये मैच ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार जाएगी, हालांकि बहुत समय से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रहे मोहम्मद शमी के आखिरी के एक ओवर में पूरी बाजी ही पलट दी और टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की।
पिछले टी20I वर्ल्ड कप में शमी ने खेला था अपना आखिरी टी20I मुकाबला
आपको बता दे कि मोहम्मद शमी ने अपना आखिरी टी20I मैच पिछले वर्ल्ड कप में नामीबिया के खिलाफ खेला था। उसके बाद से ही उन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी। जब उन्हें जगह मिली भी तो कोविड के चलते वह टीम से बाहर हो गए।
लगने लगा था कि इस अनुभवी खिलाड़ी को शायद ही कभी क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में खेलने का मौका मिले पर जसप्रीत बुमराह की चोट और भारत की डेथ ओवर गेंदबाजी ने शमी को वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल करने में अहम भूमिका निभाई।
पूरे मैच में नही की गेंदबाजी, रोहित ने अंतिम ओवर में थमा की गेंद
आज जब वॉर्म अप मैच खेला जा रहा था हर किसी के जेहन में एक ही सवाल था कि आखिर क्यों मोहम्मद शमी से गेंदबाजी नहीं करवाई जा रही है।
मोहम्मद शमी ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपना आखिरी मैच वह भी ओडीआई जुलाई में खेला था। ऐसे में उनको गेंद न देना सवाल पैदा कर रहा था। पर कप्तान रोहित शर्मा ने ऐसा मास्टर स्ट्रोक चला कि सवाल उठाने वालो के साथ साथ ऑस्ट्रेलिया टीम क्लीन बोल्ड हो गई।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: तूफानी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई टीम इंडिया, रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली और हार्दिक पंड्या फेल
आखिरी ओवर में पलट दी बाजी, भारत की जीत में निभाई अहम भूमिका
What an over by Mohammad Shami – 2,2,W,W,W,W.
– Bowled his first over in the match under pressure and delivered it for India! He’s earned that place, splendid over by Shami. pic.twitter.com/v7rpkIajK6
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 17, 2022
मोहम्मद शमी ने पूरे मैच में गेंदबाजी नहीं की कप्तान रोहित ने उन्हें अंतिम ओवर में गेंद थमाई। तब ऑस्ट्रेलिया टीम को 11 रन चाहिए थे और उनके पास 4 विकेट थे। पहले दो गेंदों पर शमी ने कुल 4 रन दिए लग रहा था शमी को लय में आने में समय लगेगा और ऑस्ट्रेलिया ये मैच जीत जाएगी।
पर तीसरी गेंद पर विराट के शानदार कैच के बदौलत शमी ने एक विकेट हासिल किया। अगली गेंद एक अच्छी यॉर्कर थी, जिसमे रन लेने के चक्कर में ऑस्ट्रेलिया ने एक और विकेट गिरवा दिया। जिसके बाद अंतिम दो गेंदों पर शमी ने दो जबरदस्त यॉर्कर से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जॉस इंग्लिश और केन रिचर्डसन को बोल्ड कर भारत को जीत दिलवाई। अनुभवी शमी की इस सटीक गेंदबाजी से भारतीय फैंस बेहद खुश होंगे। साथ ही विपक्षी टीमें दबाव में।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: रोहित शर्मा के इस एक फैसले से भारत को मिली शानदार जीत, वाॅर्म अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को दी मात