भारत समेत सभी देशों में कोरोना वायरस ने कोहाराम मचा रखा है। वहीं इस वायरस लॉकडाउन लगाया गया है। जिसकी वजह से सभी भारत में सभी यात्रा रद्द कर दी गयी है। वहीं इस बीच दुबई से एक विमान से मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा।
दरअसल, लॉकडाउन के दौरन विदेशो में फंसे लोगों को मिशन वंदे भारत मिशन के तहत के स्वदेश वापस लाया जा रहा है। वहीं इसी बीच 12 मई ( मंगलवार) को दुबई से 177 यात्रियों से भरा पहला एयर इंडिया एक्सप्रेस IX 384 विमान मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा। इस विमान में 88 पुरुष, 84 महिलाएं, पांच बच्चे और दो नवजात बच्चे थे।
Boarding started for Kannur flight while check in and medical tests started for Mangalore flight. There are 20 pregnant women,41 medical cases and several Sr Citizens on board flight to Kannur.. Happy to Assist #VandeBharatMission @MEAIndia @IndembAbuDhabi @airindiain @MOS_MEA pic.twitter.com/dkRedKW2eZ
— India in Dubai (@cgidubai) May 12, 2020
जो लोग विदेश से वापस आए हैं उनमे से 12 चिकित्सीय आपात से जुड़े मामले हैं ।इसी के साथ 38 महिलाएं गर्भवती हैं। वहीं विदेश से आने वाले लोगों के लिए जिला प्रशासन ने इन सभी लोगों के लिए जरूरी इंतजाम किए थे।
यात्रियों के मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद सेनिटाइजर और मास्क मुहैया कराए गए । स्वास्थ्य नियम के अनुसार उन सभी को सामाजिक दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है। वहीं विदेश मने भी सभी लोगों की जांच की गई। इसके बाद केएसआरटीसी बसों की मदद से उन्हें उनके द्वारा रहने के लिए चुने गए स्थानों पर भेजा गया। ये सभी 14 दिन तक क्वारंटाइन में रहेंगे जिन पर स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर निगरानी रखेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विदेश से आए इन लोगों के लिए रहने की व्यवस्था 17 होटल और 12 हॉस्टलों में की गई है। यात्रियों से अनिवार्य तौर पर ‘आरोग्य सेतु’ एप डाउनलोड करने के लिए कहा गया है ताकि संपर्क का पता किया जा सके।
आपको बता दें, देश में अभी तक कोरोना वायरस से 2 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 74 से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।