IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की T20 सीरीज में ऐसे हो सकती है 17 सदस्यीय भारतीय टीम, देखें लिस्ट

IND vs ENG: भारत इंग्लैंड के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच के बाद इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी 20I मैच खेलेगी। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय मैनेजमेंट अपनी सबसे मजबूत टीम को उतरना चाहेगी। वैसे भी अब वर्ल्ड कप ज्यादा दूर नहीं है। ऐसे में मैनेजमेंट द्वारा अपनी बेस्ट टीम स्क्वाड को इंग्लैंड के खिलाफ उतारा जाएगा।

इन 17 खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20I सीरीज में मिल सकती है टीम इंडिया में जगह (IND vs ENG)

सलामी बल्लेबाज (के एल राहुल, रोहित शर्मा, ईशान किशन)

images 9 6

अगर के एल राहुल चोट से उभर जाते है। तो इंग्लैंड के खिलाफ टी20I में वह बतौर ओपनर रोहित के साथ पहली पसंद होंगे। भारत इंग्लैंड के खिलाफ अपनी बेस्ट टीम भेजना चाहेगी, जिससे वर्ल्ड कप से पहले भारत अपनी ताकत दिखा सके।

वहीं रोहित शर्मा का भी इस स्क्वाड में बतौर कैप्टन होना तय है। रोहित के साथ साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले ईशान को भी बतौर सलामी बल्लेबाज विकल्प के रूप में रखा जा सकता है।

मध्यक्रम ( विराट कोहली, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक)

images 10 7

भारत के पास मध्यक्रम में काफी विकल्प मौजूद है। मैनेजमेंट सबसे मजबूत विकल्पों को भेजना चाहेगी। ऐसे में विराट कोहली, संजू सैमसन , सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक मध्यक्रम में भारतीय विकल्प को सकते है। इनमें से लगभग सभी खिलाड़ी ने हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं विराट कोहली का अनुभव उनके काम आ सकता है।

ऑल राउंडर ( रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर)

images 11 7

रविंद्र जडेजा भी अब चोट से उभर चुके है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि वह मौजूदा समय में भारत के सबसे बेस्ट ऑल राउंडर है, टीम को टी 20 वर्ल्ड कप से पहले अपने इस ऑल राउंडर के फॉर्म में आने की उम्मीद होगी। वहीं अक्षर पटेल भी अभी तक अच्छा प्रदर्शन कर रहें है। शार्दुल भी हाल के दिनों में अच्छे ऑल राउंडर साबित हुए है।

तेज गेंदबाज ( भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह)

download 2 3

भारतीय टीम मैनेजमेंट इंग्लैंड के खिलाफ अपना अनुभवी जत्था उतारना चाहेगी। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहें भुवनेश्वर कुमार के साथ कुछ समय से टी 20I से दूर रहें भारत के सबसे अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की भी स्क्वाड में वापसी होगी। वहीं अर्शदीप सिंह को भी मौका दिया जा सकता है।

स्पिन गेंदबाज ( युजवेंद्र चहल)

download 3 3

रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के स्क्वाड में होते हुए टीम केवल एक और स्पिन गेंदबाज विकल्प को टीम का हिस्सा बनाना चाहेगा। ऐसे में उनकी पहली पसंद आईपीएल 2022 के पर्पल कैप विनर और अपनी चतुराई भरी गेंदबाजी के लिए माने जाने वाले युजवेंद्र चहल होंगे।

ये भी पढ़ें- आखिरी 2 गेंद पर चाहिए थे 7 रन, फिर उमरान मलिक ने ऐसे पलटा मैच और आयरलैंड के जबड़े से छीन लिया जीत