कोरोना सं’कट पर बोले धर्मेंद्र- ‘ये हमारे बु’रे कर्मों का फल है, आज भी सब ले लो इससे’

New Delhi:कोरोना वाय’रस को लेकर आज हर कोई बहुत ही प’रेशान हैं। दुनिया का एक छोटा बड़ा इंसान कोरोना से बचने के लिए अपने घरों में बंद है। फिर चाहे वो कोई फिल्म स्टार हो, बिजनेस मैन हो या फिर आम इंसान इन दिनों हर कोई एक ही काम कर रहा है, अपने घर में ही रह रहा है। वहीं भारत में भी कोरोना के फैलाव रोकने के लिए सरकार ने 24 मार्च से 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन लगाया है। जिसका आज 18वां दिन है। वहीं इसी बीच बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले एक्टर धर्मेंद्र ने कोरोना वायरस के बारे में अपने विचार को फैंस के साथ शेयर किया है।

धर्मेंद्र ने कोरोना वायरस को लेकर अपने विचार को एक वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर शेयर किया है। हाल ही में धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया। जिसमें उन्होंने कहा-“आज इंसान अपनी गुना’हों की सजा पा रहा हैं दोस्तों…. ये कोरोना वाय’रस हमारे बु’रे कर्मों का फल है। हमने इंसानियत के साथ बहुत बदस’लूकी है, अगर हमने हमेशा इंसानियत से प्यार से किया होता तो ये घड़ी काफी नहीं आती।

आज भी सबक ले लो इससे… इंसानियत से प्यार करों, इंसानियत को जिंदा रखों। आज ये सब बहुत ही दुखी होकर कह रहा हूं। उस रब के लिए, अपने लिए अपने बच्चों के लिए और हम सब के लिए एक हो जाओ प्लीज एक हो जाओ। ” धर्मेंद्र का ये वीडियो के देखने के बाद यकीनन मन बहुत दुख हो रहा है।

धर्मेंद्र की ये सोशल मीडिया पर इस समय बहुत ही तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियों के साथ धर्मेंद्र ने एक दिल छू जाने वाला कैप्शन भी दिया है। जिसमें उन्होंने लिखा- “ऐक नेक इंसान होकर जिंदगी को जीयो,मालिक अपनी हर नेमत से झोली भर देगा आपकी…” वहीं बात करें भारत में कोरोना वायरस के मरीजो की तो बता दें कि अब तक भारत में 7,447 कोरोना वायरस के मामले सामने आए है। इनमे से 643 लोग पूरी तरह से ठीक भी हो गए है, और 239 लोगों की कोरोना के कारण मौ’त भी हो गई है।