दुनिया के किसी भी गेंदबाज के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने पहले 100 विकेट लेने का अहसास एक बहुत ही खास अहसास होता है. आज हम आपकों अपने इस खास लेख में वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के उन पांच दिग्गज गेंदबाजो का नाम बताएंगे, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे कम मैचों में अपने पहले 100 विकेट लिए हुए है.
आइये डालते है एक नजर सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजो पर :
मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया के तूफानी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गेंदों से दुनिया का हर बल्लेबाज कापता है. मिचेल स्टार्क अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे कम मैचों में अपने पहले 100 लेने के मामले पर पहले स्थान में आते है. मिचेल स्टार्क ने मात्र 52 मैच में ही अपने वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के 100 विकेट प्राप्त कर लिए थे.
सकलैन मुश्ताक
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज सकलैन मुश्ताक अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 100 विकेट विकेट लेने के मामले पर दुसरे स्थान में आते है. सकलैन मुश्ताक ने अपने अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट के पहले 100 विकेट 53 मैचों में हासिल कर लिए थे.
शेन बांड
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बांड भी इस लिस्ट के तीसरे स्थान में आते है. न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बांड ने अपने वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर के पहले 100 विकेट मात्र 54 मैचों में ही हासिल कर लिए थे.
ब्रेट ली
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने के मामले पर चौथे स्थान में आते है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने अपने वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास के पहले 100 विकेट 55 मैचों में प्राप्त कर लिए थे.
ट्रेंट बोल्ट
न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 100 लेने के मामले पर पांचवे स्थान में आते है. ट्रेंट बोल्ट ने अपने खेले शुरूआती 56 मैच में 100 विकेट लेने की यह शानदार उपलब्धि प्राप्त की थी.