दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम, संयुक्त अरब अमीरात देश के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने बीते रविवार को एक कैबिनेट बैठक की। इस बैठक के बाद एक बड़ी घोषणा की गई है, जिसमें बताया गया है कि इस साल के अंत तक एक्सपायरी होने वाले निवास वीजा धारकों को किसी भी तरह के जुर्माना नहीं लिया जाएगा। उनके जुर्माना को रद्द किया जाएगा।
वहीं इसी के साथ दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने देश के सामरिक भंडार को सुदृढ़ करने का ऐलान किया गया। वहीं कल-कारखानों को मौजूदा समय में देश के स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को समर्थन देने का निर्देश दिया है।
During virtual Cabinet meeting, #UAE Prime Minister @HHShkMohd announces the decision to cancel fines for residence visa holders until the end of the year. pic.twitter.com/zxenpVM7Xz
— Dubai Media Office (@DXBMediaOffice) April 5, 2020
जानकारी के लिए आपको बता दें, बीते रविवार तक संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना से जुड़े कुल मामले आ चुके हैं। ऐसे में अब संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना सें सक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,798 हो चुकी है। हालांकि इस बात की राहत की खबर मिली, जब देश में MoHAP ने 19 मरीजों के रिकवरी की घोषणा की। ऐसे में अब कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की कुछ संख्या 144 हो चुकी है। मालूम हो कि मरीज विभिन्न राष्ट्रीयताओं से जुड़े हुए हैं।
गौरतलब है कि इस वक्त दुनिया के ज्यादातर जगहों पर कोरोना के प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। यहीं वजह है कि अमेरिका, ब्रिटेन, भारत समेत दुनिया के कई देशों ने अपने यहां लॅाकडाउन की घोषणा की है। अगर भारत की बात किया जाए तो वहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनो के लॅाकडाउन की घोषणा की है, ताकि कोरोना को फैलने से रोकना जा सके।
इसके अलावा कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए दुबई में भी 2 सप्ताह के लिए 24 घंटे तक लॅाकडाउन का ऐलान किया गया है। सं’कट और आप’दा प्रबंधन के लिए सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के अनुसार, दुबई में Lockdown को बीते शनिवार को रात 8 बजे से शुरू होने वाले दो सप्ताह की अवधि के लिए बढ़ाया गया है।