दुनियाभर में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है और इस वायरस से बचने के लिए सभी देशों ने लॉकडाउन का ऐलान किया है। इस लॉकडाउन के दौरन किसी को भी घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। वहीं इस लॉकडाउन के बीच यूएई सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है।
दरअसल, 25 अप्रैल से रमजान का महीना शुरू होने वाला है। जिसकी वजह से यूएई ने लॉकडाउन के दौरन आने वाले रमजान के समय दुकान खोलने का फैसला किया है। कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से अभी तक सभी दुकानों को बंद कर दिया गया था लेकिन अब सरकार ने खाने-पीने की दुकानों को शर्त के मुताबिक खोलने का आदेश दिया है।
सरकार ने घोषणा की है कि मां’स व्यापार, फल और सब्जियां व्यापार, रोस्टर, मिल्स, नट ट्रेडिंग, चॉकलेट और मिठाई व्यापार, मछली व्यापार, कॉफी व्यापार, चाय ट्रेडिंग स्टोर खोल दिए जायेंगे। वहीं ये स्टोर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक ही खुले रहेंगे। इसी के साथ दुकानों को ये भी सलाह दी गयी है कि वे कोरोना वायरस से बचने के लिए स्वच्छता और सामाजिक चीजों का पालन करें और यह सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों द्वारा नियमित जांच और निरीक्षण किए जाएंगे।
आपको बता दें, कोरोना वायरस की वजह से अभी तक कई हज़ार लोगों की मौत हो गयी है वहीं अभी तक इस वायरस ने कई लाख लोगों को अपनी चपेट में लिया है। यूएई में इस वायरस से 4 हज़ार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। साथ ही इस वायरस की वजह से यहां पर 25 लोगों की मौ’त हो चुकी है। संयुक्त अरब अमीरात के अलावा अगर दुनिया के ज्यादातर देशों की करें तो इस वक्त अमे्रिका, ब्रिटेन , इटली समेत कई देश कोरोना वायरस से बुरी तरह से प्रभावित है। वहीं अगर भारत की बात किया जाए तो वहां पर 10 हजार से ज्यादा कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।