मदद के लिए आगे आया UAE, इस देश में विमान के जरिए भेजे 13 टन मेडि’कल के सामान

इस समय सभी देशों में कोरोना वायरस ने कोह’राम मचा रखा है। वहीं इस परे’शानी का सामना करने के लिए सभी देश एक दूसरे की मदद करने में लगे हुए है। इसी बीच संयुक्त अरब अमीरात अब कोलंबिया के बाद कजाकिस्तान की मदद के लिए भी आगे आया है।दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात ने इस कोरोना वायरस से पैदा हुई बु’री स्थिती का मुकाबला करने के लिए एक विमान से लगभग 13 टन मेडि’कल आपूर्ति कजाकिस्तान भेजी है। वहीं संयुक्त अरब अमीरात की गयी इस मदद से 10,000 से अधिक स्वास्थ्य प्रोफे’शनल को बड़ा लाभ होगा।

बता दें इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात ने कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए 10 मी’ट्रिक टन मेडि’कल आपूर्ति से भरा हुआ एक विमान कोलंबिया भेजा था। जिसके बाद अब संयुक्त अरब अमीरात ने 13 टन मे’डिकल आपूर्ति कजाकिस्तान भेजी है। यह पहल यूएई की प्रतिबद्धता का हिस्सा है, यह पहल कोरोना वाय’रस से निपटने के लिए काम कर रहे देशों के साथ सहयोग करने की हिस्सा है ताकि इस वाय’रस को फैलने से रोका जा सके।

1 64

वहीं इस मदद को लेकर कजाकिस्तान में संयुक्त अरब अमीरात के राजदूत डॉ. मोहम्मद अहमद बिन सुल्तान अल जाबेरने कहा है कि “संयुक्त अरब अमीरात कोविद -19 संकट से प्रभावित देशों को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है, यह पहचानते हुए कि इस मानवीय संकट पर काबू पाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए बहुपक्षीय सहयोग आवश्यक है।
इसी के साथ राजदूत ने ये भी कहा है कि यूएई द्वारा दी गयी इस सहायता से कजाकिस्तान के डॉक्टर्स को कोरोना वायरस को रोकने में मदद मिलेगी। उन्होंने ये भी कहा कि संयुक्त अरब अमीरात का नेतृत्व और यहाँ के लोग कजाकिस्तान और इस कोरोना वायरस प्रभावित सभी देशों के साथ खड़े हैं।

इसी के साथ इस सहायता को लेकर अल जाबेर का कहना है कि यह सहायता उन शिपमेंट में से एक है, जिसे यूएई ने संकट की शुरुआत के बाद से भेजा है। देश-विशिष्ट सहायता के अलावा, यूएई ने विश्व स्वास्थ्य संगठन, डब्ल्यूएचओ के साथ साझेदारी की है, जिससे कोरोना वायरस पर वैश्विक प्रतिक्रिया मिल सके। आपको बता दें, कोरोना वायरस की वजह से अभी तक दुनियाभर में 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अभी तक इस वायरस ने 16 लाख लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है।