New Delhi: दुनिया हर छोटा बड़ा देश इस समय कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपनी सारी ताकत झोक रहा हैं। फिर चाहे वो अमेरिका हो, भारत हो या फिर UAE हो। बता दें कि UAE के धनी शहर में से एक अबू धाबी में रहने वाले लोगों को कोरोना वायरस के लिए जागरुक करते हुए एक नई तरकीब निकाली है। अबू धानी में कोरोना वायरस को लेकर में एक बार फिस से अलर्ट जारी किया गया है।
लेकिन इस बार उनका तरीका काफी नायब रहा। दरअसल अबू धाबी के लोगों को हेलीकॉप्टर के जरिए अरबी और इंग्लिश भाषा में कोरोना वायरस के लिए एवेयरनेस मेसेज दिया गया है। इस मेसेज में लोगों से घर में ही रहने की बात कही गई है। साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए और रस फुल जगह पर जाने बचने के लिए कहा गया है।
“طيران أبوظبي” تحلق في سماء #الإمارات برسائل توعوية للوقاية من “#كورونا“#وام https://t.co/QfZvLcVomf pic.twitter.com/ebwteMzUUY
— وكالة أنباء الإمارات (@wamnews) April 12, 2020
हेलीकॉप्टर के जरिए अरबी और इंग्लिश भाषा में लोगों को कोरोना वायरस के लिए जागरुक करने का ये मिशन रविवार से राजधानी अबू धामी में शुरू किया गया। जिसे अब आने वाले समय में UAE को कई शहरो में फैलाया जाएगा। हेलीकॉप्टर मेसेज के जरिए लोगों से कहा जाता है कि ‘वर्क एट सेफ्टी एंड सेफ्टी एट होम’ इस सेंटेस से लोगों को घर से काम करने मोटीवेट किया जाता है ताकि वो खुद को और अपने से जुड़े बाकी सभी लोगों को कोरोना से बचा सकें और कोरोना वायरस को फैलने से रोक सकें।
यह पहल अबू धाबी एविएशन के उस प्रयास का हिस्सा है जिसमें कोरोना वायरस से निपटने के लिए यूएई के उपायों का समर्थन किया गया है ताकि लोग अपने स्वास्थ्य की रक्षा खुद कर सकें। इसके साथ लोग कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने में दुनिया की मदद कर सके। पहल समाज के सभी समूहों के लिए है। साथ ही उनसे बीमारी को फैलने से रोकने के लिए सावधानी बरतने का आग्रह करती है।