यूएई के अजमान शहर में 38 साल के भारतीय प्रवासी की कोरोना से गई जा’न, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

New Delhi: कोरोना वायरस के प्रकोप ने आज पूरी दुनिया को अपने घर में बंद हो कर रहने पर मजबूर कर दिया है। जैसे जैसे दिन बढ़ रहे हैं वैसे वैसे कोरोना वायरस पॉजिटिव केस और उससे होने वाली मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। हाल ही में UAE के अजमान से एक दुटखी कर देने वाली खबर आई है।

बता दें कि UAE के अजमान में रहने वाले एक भारतीय प्रवासी की कोरोना वायरस के चलते मौ’त हो गई है। गल्फ न्यूज के मूताबिक, कोरोना से म’रने वाला ये भारतीय शख्स मूल रूप से केरल का रहने वाला है। बताया गया हैं कि कोरोना के शिकार हुए इस सख्श का नाम हरिस टी.सी है जिसकी उम्र 38 साल है।ह रिस टी.सी को निमो’निया के कारण 31 मार्च को अमीरात के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। अस्पताल में भर्ती करवाने के तीन दिन पहले से इस व्यक्ति को बुखार था। डॉक्टरों ने बताया कि पहले उन्हें निमोनिया था लेकिन पिछले दो दिनों से उन्हे सांस लेने भी परेशानी हो रही थी।

1 32

जिसके बाद उनका कोरोना वायरस टेस्ट करवाया गया, जिसकी रिपोर्ट में हरिस टी.सी कोराना पॉजिटिव पाया गया। टेस्ट की रिपोर्ट आने के अगले दिन ही उनका कोरोना वायरस के चलते दे’हांत हो गया। भारतीय नागरिक जिस कम्पनी में करता था वहां के उसके करीबी लोगों ने बताया कि उस केरल के कन्नूर में रह रहे उसके परिवार को उसके मृ’त्यु की जानकारी दे गई है।

यूएई स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने जानकारी दी है कि हरिस की मौ’त का सही और सीधा कारण कार्डियक अरेस्ट था इसके अलावा उसके मरने की असली वजह कोरोना वायरस संक्रमण था। सोमवार दोपहर दुबई में भारतीय कमर्शल एम्बीसी ने कहा कि यह अभी तक मौ’त के बारे में सूचित नहीं किया गया। फिलहाल जिस तरह से देश भर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। वह चिंता’जनक का विषय बना हुआ है।