भारतीय टीम और इंग्लैंड की टीम के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा टी-20 मैच कार्डिफ के मैदान पर 6 जुलाई शुक्रवार को खेला जाएगा.
भारतीय टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे है. भारतीय टीम इस मैच को भी जीत सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेना चाहेगी.
आपको बता दें, कि भारतीय कप्तान विराट कोहली इस मैच में पांच खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखेंगे, क्योंकि भारतीय टीम के पास 16 खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध है. इनमें से केवल 11 खिलाड़ियों को ही टीम में जगह मिलेगी और बाकी पांच खिलाड़ी बैंच पर ही बैठेंगे.
प्लेइंग से बाहर रहने वाले खिलाड़ियों में दीपक चाहर, कुणाल पांड्या, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक और सिद्धार्थ कौल हो सकते है. वही बाकी खिलाड़ी इस मैच में खेलते हुए नजर आएंगे
आपको बता दें, कि भारतीय टीम ने पहले टी-20 में भी इन पांचों ही खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं दी थी और अब दूसरे टी-20 मैच में भी इन खिलाड़ियों को जगह मिलना काफी मुश्किल लग रहा है.
पहले टी-20 मैच में सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था और सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि, प्लेइंग इलेवन को लेकर अंतिम फैसला टीम के कप्तान विराट कोहली मैच से कुछ देर पहले ही लेंगे.