विराट कोहली ने रवि शास्त्री और भरत अरुण को गर्मजोशी से गले लगाकर अलविदा कहा

अंत भला तो सब भला, है ना? पर क्या यह अंत वास्तव में विराट कोहली और रवि शास्त्री संयोजन के लिए अच्छा रहा? आईसीसी टूर्नामेंटों के संदर्भ में, यह निश्चित रूप से नहीं रहा। लेकिन केएल राहुल के नामीबिया के खिलाफ भारत के आखिरी टी 20 विश्व कप मैच में विजयी रन बनाने के बाद कोहली और शास्त्री के बीच गर्मजोशी ने एक अलग कहानी सुनाई। यह बिना पछतावे वाले गले लगने का संकेत था।

आठ साल में पहली बार भारत को आईसीसी के नॉकआउट में नहीं ले जाने के कारण उन्हें गहरा दुख होगा, लेकिन उन्हें यह भी पता होगा कि उन्होंने भारत की सबसे सफल कप्तान-कोच जोड़ी में से एक के रूप में याद किए जाने के लिए काफी कुछ किया है।

वायरल हुई तस्वीरें

images 2021 11 09T173925.911

इस मैच में भारत के पास सेमीफाइनल में जगह बनाने का कोई मौका नहीं था। यह कोहली और शास्त्री दोनों जानते थे कि यह उनकी यात्रा का अंत है। लेकिन जैसा कि वे कहते हैं, यह तब तक अंत नहीं है जब तक कि यह वास्तव में समाप्त न हो जाए। सोमवार को दुबई में भारत की 9 विकेट से जीत के बाद भारतीय कप्तान कोहली के मुख्य कोच शास्त्री के बाद स्पिनर आर अश्विन और गेंदबाजी कोच भरत अरुण को गले लगाते हुए वीडियो वायरल हो रहे है। इन वीडियो के वायरल होते ही लोग भावनाओं में बहते नज़र आ रहें हैं।

ये भी पढ़ें- Video: ड्रेसिंग रूम में रवि शास्त्री का फेयरवेल स्पीच, बोले- एक- दो ICC ट्रॉफी जीत सकते थे मगर..

टी20 कप्तान के रूप में विराट का आखिरी मैच

shardul kohli tr 3

यह भारत के टी20 कप्तान के रूप में कोहली का आखिरी मैच था और शास्त्री, अरुण का भारत के कोचिंग स्टाफ सदस्यों के रूप में आखिरी दिन था।

कोहली द्वारा शास्त्री और अरुण को आखिरी बार भारत के रंग में गले लगाने की तस्वीरों और वीडियो से सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई। यहां तक कि ICC ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो क्लिपिंग भी शेयर की।

ट्वीटर यूज़र्स ने शेयर की तस्वीरें

 

IMG 20211109 WA0008

ट्वीटर यूजर्स ने विराट कोहली और रवि शास्त्री के गले लगने की इमोशनल तस्वीर पर मिली जुली प्रतिक्रिया दी है।

IMG 20211109 WA0005

आपको बता दें, टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने ड्रेसिंग रूम में अपने विदाई भाषण में कहा, ” एक टीम के तौर पर आपने अपेक्षा से ज्यादा हासिल किया है पिछले 5 साल मैं पूरी दुनिया में जाकर हर फॉर्मेट में आपने टीमों को हराया है यह क्रिकेट इतिहास के सबसे बढ़िया टीम गिनी जाएगी क्योंकि हर किसी के सामने देखने के लिए रिजल्ट है।”

IMG 20211109 WA0006

शास्त्री ने अपने फेयरवेल स्पीच में आगे कहा, ” हां हमारा टूर्नामेंट अच्छा नहीं रहा हम 1-2 आईसीसी ट्रॉफी जीत सकते थे मगर ऐसा नहीं हुआ लेकिन यह खेल है आपको फिर चांस मिलेगा अब एक्सपीरियंस के साथ आगे जाएंगे जिंदगी में सिर्फ वही सब कुछ नहीं है जो आप ने हासिल किया यह भी मायने रखता है कि आप कहां से आए हैं।”

IMG 20211109 WA0007

वहीं विराट कोहली ने भी टीम के साथियों के अलावा सहयोगी सहयोगी स्टाफ को भी धन्यवाद देते हुए कहा, कप्तानी करने अच्छी जिम्मेदारी थी। एक टीम के रूप में हमने अच्छा प्रदर्शन किया, भले ही हम इस वर्ल्ड कप में आगे नहीं जा पाए। जिस तरह से हमने पिछले तीन मैच खेले हैं, वह पॉजिटिव बात रही है। हम टॉस का बहाना देने वाली टीम नहीं है। पहले दो मैचों में हम निडर नहीं थे।’

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे विराट कोहली, रोहित शर्मा बनेंगे टी20 कप्तान