हमारे दबाव की रणनीति से कायदे में है उत्तर कोरिया : व्हाइट हाउस

दुनिया का सबसे सनकी और क्रूर तानाशाह किम जोंग-उन जिसे परमाणु बम और मिसाइलों की फौज तैयार करना पसंद है. जिसके दम पर वह अमेरिका के साथ-साथ पूरी दुनिया को डर के साए में रखना चाहता है, लेकिन उसकी और चाहत अभी तक अधूरी है.

व्हाइट हाउस का कहना है, कि उत्तर कोरिया पर अधिकतम दबाव की व्हाइट हाउस की रणनीति कारगर साबित हो रही है. जिसकी वजह से किम जोंग-उन बहुत गुस्से में हैं

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमें लगता है, कि अधिकतम दबाव की रणनीति कारगर साबित हो रही है. हम इसे तब तक जारी रखेंगे जब तक, कि उत्तर कोरिया अपने शब्दों को ठोस कदमों में नहीं बदलते, लेकिन वे सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.

इसी बीच अमेरिकी सीनेट ने उत्तर कोरियाई मानव अधिकार अधिनियम पारित किया जो देश में मानवधिकारों एवं स्वतंत्रता को बढ़ावा देने वाले 2004 के कानून का स्वरूप होगा.

व्हाइट हाउस ने कहा, कि उत्तर कोरिया अमेरिका को भोला-भाला ना समझे. जब तक वह अपने परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम का विखंडन करने की ओर कदम नहीं उठाता. तब तक अमेरिका उसे कोई रियायत नहीं देगा.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, निश्चित तौर पर लक्ष्य कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निशस्त्रीकरण है. परमाणु निशस्त्रीकरण को लेकर ठोस कदम उठाने तक हम उत्तर कोरिया पर अपने अधिकतम अभियान को जारी रखेंगे.