लखनऊ. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक और रामपुर से सांसद आजम खान एक और बड़ी मु’सीबत में फं’सते नजर आ रहे हैं. दरअसल सपा सांसद आजम खान पर एक के बाद एक ताब’ड़तोड़ कार्रवाई करने के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार अब उनके ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर यूनिवर्सिटी को अपने कब्जे में लेने की तैयारी कर रही है. बता दें कि रामपुर जिला प्रशासन ने राज्य शासन को रामपुर स्थित जौहर यूनिवर्सटी को सरकारी नियंत्रण में लेने का प्रस्ताव भेजा है, अगर सरकार की तरफ से इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी जाती है तो जौहर यूनिवर्सिटी योगी सरकार के कब्जे में जा सकती है.
एसडीएम सिटी के मुताबिक 9 सदस्यों वाली समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जौहर यूनिवर्सिटी की कुल 78 हेक्टेयर जमीन में से 36 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन सरकारी या सरकार से जुड़ी जमीन है. जिस पर अवैध रूप से आजम खान का कब्जा है. इसके साथ ही जौहर यूनिवर्सिटी में जो पैसा लगा हुआ है उसमें 163 करोड़ रुपए में से 88 करोड़ रूपए से ज्यादा सरकारी पैसा इस्तेमाल हुआ है.
मालूम हो कि चैरिटेबल ट्रेस्ट के आधार पर साढ़े बारह करोड़ रुपए रखने की छू’ट होती है, लेकिन इसमें यहां भी गड़’बड़ी की गई है और चैरिटेबल ट्रस्ट के लिए निर्धारित मानकों की अनदेखी की गई है. इसके साथ ही छात्रों से पैसे भी ज्यादा वसूले गए हैं. 13 सदस्यों वाली इस समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए इसे शासकीय नियंत्रण में ले लिया जाए. हालांकि योगी सरकार की तरफ से अभी तक इस मामले पर कुछ नहीं कहा गया है.
रामपुर जिलाधिकारी के नेतृत्व में बनी इस कमेटी ने अपनी जांच में जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर कई सारी गड़’बड़ियां पाई हैं. साथ ही कमेटी ने अपनी जांच में पाया है जौहर यूनिवर्सिटी के निर्माण में सरकारी जमीन औऱ सरकारी पैसों का इस्तेमाल किया गया है. इसी वजह से कमेटी ने जौहर यूनिवर्सिटी को शासकीय नियंत्रण में लेने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है. अब यह देखना दिलचस्प होगा की योगी सरकार इस प्रस्ताव पर क्या निर्णय लेती है.