भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ पहला टेस्ट मैच 1 अगस्त से एजबेस्टन के मैदान पर खेलेगी. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और टीम के कोच रवि शास्त्री अगर इस मैच में एक गलती ना करे, तो शायद भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच जीत सकती है.
दरअसल, रवि शास्त्री और कोहली को कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन से ड्राप करने की गलती नहीं करनी चाहिए, क्योंकि कुलदीप यादव शानदार फॉर्म में है और उनका आत्मविश्वास भी फिलहाल काफी अच्छा है, इसलिए कप्तान कोहली और कोच रवि शास्त्री को जरुरत है, कि फॉर्म में चल रहे कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह दे और उनकी करिश्माई स्पिन गेंदबाजी का फायदा उठाये.
वैसे भी इंग्लैंड के बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजी के आगे उतना अच्छा नहीं खेल पाते है, इसलिए भारतीय टीम को कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जरुर शामिल करना चाहिए.
कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को टी-20 और वनडे सीरीज में भी काफी परेशान किया था, इसलिए कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में खिलाना भारतीय टीम का एक बहुत अच्छा फैसला होगा.
अब देखना दिलचस्प होगा, कि पहले टेस्ट में कुलदीप यादव को टीम में जगह मिलती है या नहीं.