अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली के पास होता यह खिलाड़ी, तो भारत 5-0 से जीत सकता था सीरीज

भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच वर्तमान में पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही हैं. इस वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम ने भी अच्छा खेल दिखाया हैं और शुरूआती तीन वनडे मैचों के बाद यह सीरीज 1-1 से बराबर हैं.

बता दें, कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को इस वनडे सीरीज में एक खिलाड़ी की काफी ज्यादा कमी खली हैं. दरअसल, हार्दिक पांड्या की कमी भारतीय टीम को इस सीरीज में बहुत ज्यादा खली हैं.

बता दें, कि हार्दिक पांड्या ऐसे खिलाड़ी हैं. जो गेंदबाजी व बल्लेबाजी दोनों से प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं, लेकिन इस वनडे सीरीज में वह भारत की टीम में शामिल नहीं हैं. उनके टीम में ना होने से टीम का संतुलन नहीं बन पा रहा हैं भारत को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन की बहुत ज्यादा कमी खल रही हैं.

एशिया कप 2018 के दौरान उन्हें चोट लग गई थी और तब से वह भारत की टीम से बाहर चल रहे हैं. शायद अगर वह इस सीरीज में भारत की टीम में शामिल होते, तो भारत 5-0 से भी यह वनडे सीरीज जीत सकता था.