2019 लोकसभा के चुनाव की तैयारियों में सभी पार्टियाँ लग चुकी है. 2019 चुनाव के लिए भाजपा पार्टी के खिलाफ एक महागठबंधन की तैयारियां चल रही है और इसी बीच विपक्षी पार्टियों के महागठबंधन को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एक बड़ा बयान दिया है.
दरअसल, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने वाराणसी में आयोजित अपने सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है, कि वह 2019 में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरे देश में तन मन से जुट जाएं.
उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी के महागठबंधन का हमारी पार्टी के चुनाव प्रदर्शन पर कोई असर नहीं होगा. शाह ने सोशल मीडिया को सबसे मजबूत हथियार बताते हुए कार्यकर्ताओं को Facebook, WhatsApp, Twitter वह अन्य सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों के जरिए केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के अलावा भारतीय जनता पार्टी के लक्ष्य और उनकी गतिविधियां जनता तक पहुँचाने को कहा है.
अमित शाह ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील कि है, कि वह सोशल मीडिया के जरिए विपक्ष के हो रहे हमलावर तेवरों पर उनको जवाब देना शुरु कर दें.
उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता जो भी बयानबाजी अखबार और टीवी चैनलों पर करें. उसका जवाब कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर दे.