इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को एकमात्र टी-20 मैच में 28 रन के अंतर से हरा दिया है. आपकों बता दें, कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गये इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए इग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान में 221 रन बनाये. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 30 गेंदों पर 61 रन की तूफानी पारी जोस बटलर ने खेली. वही टीम के लिए एलेक्स हेल्स ने 24 गेंदों पर 49 रन का योगदान दिया. ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय ने भी टीम के लिए 26 गेंदों पर 44 रन बनाये.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मिले हुए लक्ष्य के जवाब में 19.4 ओवर में 193 रन बनाकर आल आउट हो गई और इस मैच को 28 रन के अंतर से इंग्लैंड की टीम ने जीत लिया.
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 41 गेंदों पर 84 रन की पारी ओपनर बल्लेबाज व टीम के कप्तान एरोन फिंच ने खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके व 6 छक्के लगाये. इंग्लैंड की टीम के लिए क्रिस जोर्डन व आदिल रशिद ने 3-3 विकेट हासिल किये और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है.