जो रूट के शतक से इंग्लैंड ने दुसरे वनडे में किया विशाल स्कोर खड़ा

भारतीय टीम और इंग्लैंड की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच लॉर्ड्स के स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाजों ने इंग्लैंड की टीम को एक अच्छी शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े थे.

इंग्लैंड के लिए दोनों ही ओपनर बल्लेबाज जॉनी बेरिस्टों और जेसन रॉय ने 38-38 रन का योगदान दिया. नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आये जो रूट ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया है और उनकी शानदार बल्लेबाजी के दम पर ही इंग्लैंड की टीम निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 322 रन बनाने में कामयाब रह पाई है.

इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा जो रूट ने 116 गेंदों पर 113 रन बनाये. जो रूट ने अपनी पारी में 4 चौके व 1 छक्का लगाया.

इंग्लैंड के लिए कप्तान इयान मॉर्गन ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों पर 53 रन बनाये. वही भारत के लिए कुलदीप यादव ने 1 विकेट हासिल किया. उमेश यादव और हार्दिक पंड्या ने भारत के लिए 1-1 विकेट हासिल किया.