भारतीय टीम ने अपना पिछला इंग्लैंड दौरा साल 2014 में किया था. भारतीय टीम के लिए यह यह दौरा बहुत खराब रहा था, क्योंकि भारतीय टीम को इस दौरे में 3-1 की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.
दरअसल, भारत ने इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच तो ड्रा करा लिया था और दुसरे टेस्ट में लॉर्ड्स के मैदान पर ऐतिहासिक जीत भी दर्ज कर ली थी, लेकिन अंतिम तीनों टेस्ट मैच में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.
अब भारतीय टीम 1 अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. आपकों बता दें, कि साल 2018 के दौरे में भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल है. जो भारत के साथ साल 2014 के दौरे में भी शामिल थे.
मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा जैसे स्टार खिलाड़ी भारत की साल 2014 टीम में शामिल थे और इन्ही खिलाड़ियों की वजह से भारतीय टीम को 3-1 कि शर्मनाक हार भी मिली थी.
अब यह सभी खिलाड़ी एकबार फिर भारतीय टीम में शामिल है. देखना दिलचस्प होगा, कि अपने इंग्लैंड दौरे के अनुभव का फायदा यह खिलाड़ी कैसे उठाते है.