भारतीय टीम को पांच की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 31 रन से हार का सामना करना पड़ा था. भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही अब इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 9 अगस्त गुरूवार से शुरू होने वाला है. इस टेस्ट मैच को जीत भारतीय टीम सीरीज को 1-1 से बराबर करना चाहेगी.
अगर सीरीज के इस दुसरे टेस्ट मैच को भारतीय ने जीतना है, तो कप्तान कोहली को तीन ख़ास बातों का जरुर ध्यान देना होगा.
- कोहली को चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ी की जरुरत है, क्योंकि वह लम्बे समय तक क्रीज में टिके रह सकते है और नई गेंद का सामना डटकर कर सकते है. इसलिए कोहली को पुजारा को जरुर प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए.
2. अगर भारतीय कप्तान विराट कोहली टॉस जीतते है, तो उन्हें पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए, क्योंकि इंग्लैंड की पिचों में चौथी पारी में बल्लेबाजी करना बहुत मुश्किल काम है.
3. अगर पिच स्पिनरों को मददगार है, तो विराट को एक अतिरिक्त स्पिनर को टीम में जरुर शामिल करना चाहिए