भारतीय टीम और इंग्लैंड की टीम के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 30 अगस्त से 3 सितंबर के बीच खेला जाना है.
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले इस टेस्ट मैच के चलते ही हम आपकों चौथे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की संभावित एकादश के बारे में बताएंगे.
आपकों बता दें, कि भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव कर सकती है. भारतीय टीम तीसरे टेस्ट में कुछ ख़ास नहीं कर पाए केएल राहुल, ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन को टीम से बाहर कर सकती है और उनकी जगह पृथ्वी शॉ, दिनेश कार्तिक व रविन्द्र जडेजा को टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है.
केएल राहुल तीसरे टेस्ट में ज्यादा बड़ी पारियां नहीं खेल पाए थे. वही ऋषभ पंत 24 व 1 रन की पारियां ही खेल पाए थे. अश्विन भी पूरे मैच के दौरान मात्र एक ही विकेट हासिल कर पाए थे. तीनो को खराब प्रदर्शन के कारण अब बाहर किया जा सकता है.
इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम की चौथे टेस्ट में संभावित इलेवन
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह