टेस्ट क्रिकेट खेलना विश्व के हर क्रिकेटर का सपना होता है, लेकिन कुछ महान क्रिकेटर ही टेस्ट क्रिकेट खेल पाते है और क्रिकेट की किताब में भी टेस्ट क्रिकेट को ही रियल क्रिकेट भी कहा गया है.
आज इसी के चलते हम आपकों 140 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास के ऐसे पांच खिलाड़ियों का नाम बताएंगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाये हुए है.
सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत रत्न सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट इतिहास में रन बनाने के मामले पर टॉप में आते है. भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने अपने 200 टेस्ट मैच की 329 पारियों में 53.78 की शानदार औसत से 15921 रन बनाये हुए है.
रिकी पोंटिंग
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सचिन के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले पर दुसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग आते है. रिकी पोंटिंग ने अपने खेले 168 टेस्ट मैच की 287 पारियों में 51.85 की शानदार औसत से 13378 रन बनाये हुए है.
जैक कैलिस
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस आते है. साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस ने अपने खेले 166 टेस्ट मैच की 280 पारियों में 55.37 की बेहतरीन औसत से 13289 रन बनाये हुए है.
राहुल द्रविड़
भारतीय टीम की दिवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले पर चौथे नंबर पर आते है. भारतीय टीम की दिवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ ने अपने खेले 164 टेस्ट मैच की 286 पारियों में 52.31 की बेहतरीन औसत से 13278 रन बनाये हुए है.
कुमार संगकारा
श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान व महान बल्लेबाज कुमार संगकारा भी इस सूची के पांचवे नंबर पर आते है. श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान व महान बल्लेबाज कुमार संगकारा ने अपने खेले 134 टेस्ट मैच की 233 पारियों में 57.4 की शानदार औसत से 12400 रन बनाये हुए है.