हैलो दोस्तों, आज हम आपके लिए लाये है एक ऐसा रिकॉर्ड जिसे तोड़ पाना लगभग नामुमकिन है, जी हां हम सर डॉन ब्रैडमैन के उस रिकॉर्ड की बात कर रहे है. जिसमे उन्होंने मात्र 3 ओवरो में शतक बना लिया था.
सर डॉन ब्रैडमैन ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना डाला. जिसमे विश्वास करना बहुत मुश्किल है. क्रिकेट काउंट्री कि एक रिपोर्ट के अनुसार साल 1931 में उन्होंने 3 ओवरो में शतक जमा कर अपना नाम इतिहास में दर्ज़ करा लिया था.
टेस्ट क्रिकेट में लगभग 100 की औसत रखने वाले डॉन ब्रैडमैन ने यह कारनामा ब्लैकहीथ इलेवन की तरफ से खेलते हुए 14 छक्के और 29 चौको की मदद से 256 रन की पारी खेलते वक्त किया था.
वर्तमान में जहा क्रिकेट में 6 गेंद ही डालने का नियम है वही 1931 के दौर में 1 ओवर में 8 गेंद डालने का नियम था. उन्होंने इन 3 ओवरो में इस प्रकार रन बनाये, पहले ओवर में 33 रन, दूसरे ओवर में 40 रन, तीसरे ओवर में 27 रन बनाये थे.
52 टेस्टो की 80 पारियो में 99.94 की औसत से 6996 रन बनाये. इनके नाम 29 शतक, 13 अर्धशतक, 2 तिहरे शतक है.
सबसे ज्यादा दोहरे शतक का रिकॉर्ड भी इनके नाम है, 12 दोहरे शतक के साथ यह पहले पायदान पर है. तथा 11 दोहरेश तक के साथ श्रीलंका के कुमार संगकारा दूसरे स्थान पर है.