भारतीय टीम और आयरलैंड के बीच दो टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा टी-20 मैच भारतीय टीम ने 143 रन के एक बहुत बड़े अंतर से जीत लिया. भारतीय टीम इस मैच में बिना भुवनेश्वर कुमार और बिना जसप्रीत बुमराह के उतरी थी.
आपकों बता दें, कि इस मैच में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की जगह सिद्धार्थ कौल और उमेश यादव को मौका दिया गया था.
उमेश यादव और सिद्धार्थ कौल ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए शानदार गेंदबाजी की और भारतीय टीम में अपनी दावेदारी को मजबूत किया है.
भारतीय टीम को अब 3 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी-20 मैच खेलना है और अब इन दोनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बाद बुमराह और भुवनेश्वर की मुश्किलें बढ़ गई है. बुमराह और भुवनेश्वर का प्लेइंग इलेवन से पत्ता कट सकता है.
आपकों बता दे, कि उमेश यादव ने जहाँ अपने दो ओवर में 19 रन देकर शुरूआती दो विकेट हासिल किये. वही सिद्धार्थ कौल ने किफायती गेंदबाजी करते हुए अपने 2 ओवरों में मात्र 4 रन देकर एक विकेट हासिल किया. इन दोनों की ही शानदार तेज गेंदबाजी ने भारतीय टीम के मैच जीतने में अहम भूमिका निभाई है.