ऋषभ पंत ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंडिया ए की टीम को इंग्लैंड ए के खिलाफ ट्राई सीरीज के फाइनल मैच में 5 विकेट से एक शानदार जीत दिला दी है.
आपकों बता दें, कि सोमवार को इंडिया ए की टीम और इंग्लैंड ए की टीम के बीच वनडे ट्राई सीरीज का फ़ाइनल मैच खेला गया. इस टूर्नामेंट में तीसरी टीम वेस्टइंडीज की थी. जो पहले ही बाहर हो गई थी.
इस मैच का टॉस इंडिया ए की टीम ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में पहले खेलते हुए इंग्लैंड ए की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 264 रन का एक बड़ा स्कोर खड़ा किया.
जवाब में इंडिया ए की टीम ने इस लक्ष्य को 5 विकेट और 10 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया है. इंडिया ए के लिए ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 62 गेंदों पर 64 रन बना डाले. वह अंत तक आउट आउट नहीं हुए और भारतीय टीम को मैदान से जीत दिलाकर ही लौटे थे. ऋषभ पंत का अच्छा सैट कृनाल पंड्या ने दिया.
कृनाल पंड्या ने 37 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली. वही कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी टीम के लिए 44 गेंदों पर 44 रन बनाये.