ऋषभ पंत के लिए बजी खतरे की घंटी, पहले वनडे में इस वजह से हो सकते है बाहर

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज 21 अक्टूबर से खेली जानी हैं. इस पांच मैचों की वनडे सीरीज के शुरूआती दो वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया हैं. जिसमे ऋषभ पंत को भी जगह मिली हैं.

ऋषभ पंत को 14 सदस्यी भारतीय टीम में तो जगह मिल गई हैं, लेकिन वह सीरीज की पहले वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर रह सकते हैं.

दरअसल, भारत की टीम में पहले से ही विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में एमएस धोनी मौजूद हैं. धोनी की मौजूदगी में ऋषभ पंत को भारतीय टीम में जगह मिलना बहुत मुश्किल लगता हैं.

इसलिए ऋषभ पंत के लिए खतरे की घंटी जरुर बज चुकी हैं, क्योंकि एमएस धोनी के पहले से ही टीम में होने के कारण उन्हें पहले वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ेगा.

बता दें, कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज ऋषभ पंत के लिए काफी अच्छी रही थी.