जहां एक तरफ भारतीय सीनियर टीम इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन कर रही है. वहीं दूसरी तरफ इंडिया ए की टीम भी इंग्लैंड के दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर रही है.
आपको बता दें, कि इंडिया ए की टीम ने वेस्टइंडीज ए की टीम के साथ चार दिन के दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली और इस टेस्ट मैच की सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया है
सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इंडिया की टीम को जीत के लिए 321 रन के लक्ष्य का पीछा करना था जिसे इंडिया ए की टीम ने 5 विकेट से रहते हासिल कर लिया.
आपको बता दें कि इंडिया ए के लिए 71 गेंदों पर 67 रन की नाबाद पारी ऋषभ पंत ने खेली और इंडिया ए की टीम को जीत दिलाई.
वेस्टइंडीज ए की टीम ने अपनी पहली पारी में 302 रन बनाए थे. जिसके जवाब में इंडिया की पहली पारी मात्र 192 रन पर सिमट गई थी. इसके बाद वेस्टइंडीज ए की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 210 रन बनाए. जिसके बाद जिसके चलते भारतीय टीम को 221 रन का लक्ष्य मिला और भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 5 विकेट रहते हासिल कर लिया और सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया.