एरोन फिंच ने इतिहास रचते हुए टी-20 में खेली 172 रन की सबसे बड़ी पारी, देखे टॉप-3 सबसे बड़ी पारियों की सूची

ऑस्ट्रेलिया के टी-20 कप्तान एरोन फिंच ने एक शानदार रिकॉर्ड बनाते हुए अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी खेली दी है.

आपकों बता दें, कि मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के टी-20 कप्तान एरोन फिंच ने जिम्बाम्वे के खिलाफ मात्र 76 गेंदों पर 172 रन की शानदार पारी खेल दी है. एरोन फिंच ने अपनी 172 रन की इस शानदार पारी में कुल 11 चौके व 14 छक्के लगाये है.

एरोन फिंच की यह पारी टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी है. इससे पहले भी टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी एरोन फिंच के ही नाम थी. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ साल 2013 में एरोन फिंच ने 63 गेंदों पर 156 रन की पारी खेली थी.

सभी टी-20 क्रिकेट लीग को मिलकर एरोन फिंच की यह पारी दुसरे नंबर पर आ गई है. टी-20 क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी क्रिस गेल ने खेली थी. क्रिस गेल ने आरसीबी के लिए खेलते हुए पुणे वरियर्स के खिलाफ साल 2013 में 66 गेंदों पर 175 रन की शानदार पारी खेली थी.

इस प्रकार हो गई है टी-20 क्रिकेट इतिहास की तीन सर्वश्रेष्ठ पारी

क्रिस गेल – 175* रन

एरोन फिंच – 172 रन

हैमलिटन मसकाद्जा – 162* रन

इस प्रकार हो गई है टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास की तीन सर्वश्रेष्ठ पारी:

एरोन फिंच : 172

एरोन फिंच : 156

ग्लेन मैक्सवेल : 145*