ऑस्ट्रेलिया की टीम को 5-0 की शर्मनाक हार के बाद आईसीसी रैंकिंग में भारी नुकसान, भारत का स्थान भी जाने

ऑस्ट्रेलिया की टीम को इंग्लैंड की टीम ने पांचवे वनडे मैच में एक विकेट से हरा दिया है और अपनी इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया का पांच मैचों की वनडे सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है.

आपकों बता दें, कि आईसीसी रैंकिंग में भी ऑस्ट्रेलिया को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी रैंकिंग में छठे स्थान पर लुढ़क गई है ऑस्ट्रेलिया की टीम के अब 101 रेटिंग अंक हो गये है और वह पाकिस्तान से नीचे छठे स्थान पर फिसल गई है. पाकिस्तान की टीम 102 अंको के साथ पांचवे नंबर पर है.

इंग्लैंड की टीम आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 की कुर्सी पर काबिज है. इंग्लैंड की टीम ने 5-0 से सीरीज जीतने के बाद आईसीसी की रैंकिंग पर अपने कुल 125 अंक कर लिए है.

वही भारतीय टीम के आईसीसी रैंकिंग पर फिलहाल 122 अंक है और भारतीय टीम दुसरे स्थान पर बनी हुई है. आपकों बता दें, कि भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच 12 जून से 17 जून के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है और अब इसमें नंबर-1 टीम व नंबर-2 टीम की लड़ाई होगी. भारत के पास इंग्लैंड की टीम को 3-0 से हराकर आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 टीम बनने का मौका होगा.