ऑस्ट्रेलिया दौरा भारत के इस खिलाड़ी का अंतिम ऑस्ट्रेलिया दौरा हो सकता है साबित

भारतीय टीम को 6 दिसंबर से लेकर 7 जनवरी तक ऑस्ट्रेलिया के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं. 2008 में पर्थ टेस्ट मैच में इशांत शर्मा ने जो गेंदबाजी की थी. उससे उन्होंने विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई थी. ऑस्ट्रेलिया के दौरे से अपनी पहचान बनाने वाले इशांत शर्मा तब से लेकर अबतक टेस्ट टीम के ख़ास गेंदबाजों में रहे हैं.

अपने क्रिकेट करियर में 30 की उम्र के पास पहुँच चुके इशांत शर्मा के लिए ये दौरा आखिरी ऑस्ट्रेलिया का दौरा साबित हो सकता हैं. ऐसे में इशांत शर्मा इस दौरे पर कुछ ख़ास करना चाहेंगे.

बता दें, कि इशांत शर्मा पिछले काफी सालों से भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने भारतीय टीम को अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर कई मैच भी जीताये हुए हैं. वह वर्तमान में भारत के सबसे सीनियर तेज गेंदबाज भी हैं.

इशांत शर्मा का ऑस्ट्रेलिया दौरा अंतिम दौरा साबित हो सकता हैं, क्योंकि बढ़ती उम्र के साथ उनकी फिटनेस में अब गिरावट आ रही हैं.