ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल के लिए खतरे की घंटी बज चुकी हैं और अब उन्हें दूसरे टी-20 मैच की प्लेइंग इलेवन से ड्राप किया जा सकता हैं.
दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच की प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल 22 गेंदों पर मात्र 16 रन बनाकर आउट हो गए.
केएल राहुल का हलियाँ फॉर्म भी कुछ ख़ास नहीं हैं. वह हर फॉर्मेट में लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं. केएल राहुल के पहले मैच में फ्लॉप होने के बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 नवंबर को उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्राप किया जा सकता हैं.
बता दें, कि केएल राहुल की जगह श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम में मौका दिया जा सकता हैं. श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2018 में भी शानदार खेल दिखाया था. वहीं उन्होंने विजय हजारे टुर्नामेंट में भी शानदार प्रदर्शन किया था.
भारतीय टीम मैनेजमेंट युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को दूसरे टी-20 में भारत की टीम में एक मौका जरुर दे सकता हैं.