भारतीय टीम और वेस्टइंडीज की टीम के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला वनडे मैच 21 अक्टूबर को गुवाहाटी के मैदान पर खेला जाना हैं.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले इस पहले वनडे मैच में भारतीय टीम एक मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी.
बता दें, कि भारतीय टीम में कुल 14 खिलाड़ियों को जगह दी गई हैं, इसलिए कप्तान विराट कोहली को तीन खिलाड़ियों को टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना होगा.
केएल राहुल, ऋषभ पंत और खलील अहमद को कप्तान विराट कोहली पहले वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर रख सकते हैं.
धवन और रोहित की ओपनिंग जोड़ी के कारण राहुल को मौका मिलना बहुत मुश्किल हैं. वहीं धोनी के पहले ही टीम में होने के कारण ऋषभ पंत को भी टीम में मौका नहीं मिल पायेगा.
उमेश यादव और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी तेज गेंदबाजों के कारण पहले वनडे में खलील को भी मौका नहीं मिल पायेगा.