कोहली और शास्त्री का फैसला समझ से परे, मैच विनर खिलाड़ी को कर रहे प्लेइंग इलेवन से बाहर

भारतीय टीम के कोच और टीम के कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में पिछले एक साल से भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के कई ऐसे फैसले भी देखने को मिले है जो बिलकुल समझ से परे है.

दरअसल, टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री मैच विनर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दे रहे है.

आपकों बता दें, कि निदहास ट्राई सीरीज के फाइनल मैच में मात्र 9 गेंदों पर 30 रन की विस्फोटक पारी खेलने वाले मैच विनर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक अपनी बारी का अब भी इंतजार कर रहे है.

दिनेश कार्तिक का आईपीएल फॉर्म भी शानदार रहा था, लेकिन उनकी आईपीएल फॉर्म को देखते हुए भी उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल रही है.

दिनेश कार्तिक से पहले टीम के कोच और कप्तान सुरेश रैना को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर रहे है, हैरानी की बात तो यह है, कि सुरेश रैना को अम्बाती रायडू की जगह वनडे टीम में शामिल किया गया था, लेकिन दिनेश कार्तिक तो भारत की पहली 16 सदस्यी टीम में पहले से थे, लेकिन इसके बावजूद दिनेश कार्तिक से पहले रैना को मौका मिल रहा है.