कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस सुनने के बाद यह ग्यारह खिलाड़ी खेल सकते है भारत के लिए दूसरा टेस्ट मैच

भारतीय टीम और इंग्लैंड की टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच गुरूवार से लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम पर खेल जायेगा. इस टेस्ट मैच से एक दिन पहले बुधवार को भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. जिसमे भारतीय टीम के कप्तान कोहली ने दो स्पिनर के साथ मैदान पर उतरने के संकेत दिए थे.

कप्तान कोहली ने कहा था, कि विकेट थोड़ा ड्राई लग रहा है. ऐसे में इस पिच पर दो स्पिनरों के साथ खेलने का फैसला गलत नहीं होगा. हालाँकि साथ में उन्होंने यह भी कहा था, कि हम टीम के बैलेंस को ध्यान में रखते हुए दो स्पिनरों के साथ खेलने पर फैसला मैच से कुछ देर पहले लेंगे.

कोहली के इस बयान के बाद इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन :

मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद भारत दो बदलाव के साथ लॉर्ड्स में उतर सकता है.